Sportsshots.in राजस्थान की खबरें 

Search Suggest

राजस्थान में लिग्नाइट भण्डार कहाँ स्थित हैं?

Where are lignite reserves located in Rajasthan?

यह सवाल RPSC PRO के एग्जाम में पूंछा गया था जिसके पांच विकल्प इस प्रकार से है। 

1. पलाना, कपूरड़ी, मेड़ता रोड

2. कपूरड़ी, सानू, पलाना

3. पलाना, मेड़ता रोड, सानू

4. मेड़ता रोड, अगूचा, पलाना

5. अनुत्तरित प्रश्न 

इसका जवाब है (2) कपूरड़ी, सानू, पलाना

व्याख्या:- राजस्थान के बाड़मेर, सांचौर, जैसलमेर और नागौर बेसिन में 70000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लिग्नाइट के भंडार पाए जाते है। 

राजस्थान में इन चारों जिलों में 78 स्थानों में लिग्नाइट के कुल लगभग 5720 मिलियन टन लिग्नाइट संसाधनों का अनुमान लगाया है। 

लिग्नाइट का उत्पादन बाड़मेर के गिरल और कपूरडी-जालिपा में बीकानेर के पलाना-बरसिंहसर और गुरहा में और नागौर के माता सुख-कसनाऊ-इगियार में लिग्नाइट की खाने है।

यह भी पढ़ें 

एक टिप्पणी भेजें