Search Suggest

सुंदर सिंह गुर्जर पैरा भाला फेंक खिलाड़ी का जीवन परिचय | Sundar Singh Gurjar Biography In Hindi

Sundar Singh Gurjar Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Girlfriend Wife Name, Parents Name In Hindi

सुंदर सिंह गुर्जर एक भारतीय पैरालंपिक भाला फेंक खिलाड़ी है जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पुरुषों की भाला F46 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। 

सुंदर सिंह गुर्जर भाला फेंक के अलावा शॉट पुटर और डिस्कस थ्रोअर भी है। 

सुंदर सिंह को खेल कोटा से राजस्थान सरकार ने वन विभाग में एक सहायक संरक्षक के पद पर नौकरी दी। 

सुंदर सिंह गुर्जर (Sundar Singh Gurjar)
सुंदर सिंह गुर्जर (Sundar Singh Gurjar)

सुंदर सिंह गुर्जर की जीवनी | Sundar Singh Gurjar Biography In Hindi 

पूरा नाम (Full Name) सुन्दर सिंह गुर्जर (Sundar Singh Gurjar)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 1 जनवरी 1996 को हिंडौन गांव करौली, राजस्थान में 
पेशा (Profession) भाला फेंक, चक्का फेंक और गोला फेंक 
गुरु (Coach) महावीर प्रसाद सैनी 
पत्नी/गर्लफ्रेंड  अविवाहित/ नही है
माता पिता का नाम (Parents Name) पिताजी का नाम ज्ञात नही 
माता जी का नाम कालिया देवी

सुंदर सिंह गुर्जर के बारे में 

सुंदर के पिताजी और भाई कुश्ती खेलते थे सुंदर भी उनकी तरह ही कुश्ती खेलना चाहते थे लेकिन उनके कोच ने उन्हें भाला फेंक और गोला फेंक खेलने के लिए प्रेरित किया और सुंदर ने अपने गुरु की बात मानी और आज वे सफलता की राह पर है। 

सुंदर जब साल 2015 में अपने दोस्त के घर काम कर रहे थे तब एक भारी धातु की टिन शेड उनके बाएं हाथ पर गिर गई और उनका हाथ खो गया। 

चोट से उभरने के साथ ही राजस्थान के ही हनुमानगढ़ में एक प्रशिक्षण केंद्र में उन्होंने RD सिंह के साथ पैरा एथलेटिक्स की तैयारी शुरू कर दी थी। 

अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो अब आपको करेंट अफेयर्स के लिए तरह तरह के चैनल को फॉलो करने की जरूर नही सभी आपको यहां मिलेगा नीचे लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करें।

पढ़ाई में इतने अच्छे नहीं थे सुंदर 

सुंदर सिंह पढ़ाई में इतने अच्छे विद्यार्थी नही थे इसी कारण से साल 2012 में उन्होंने भाला फेंकना शुरू कर दिया था। 

उन्हे अक्सर क्लास में नहीं पाया जाता उन्होंने अपने पीटी शिक्षक से अनुरोध किया की वे खेलों में जाना चाहते है तो उनके टीचर ने उनको स्पोर्ट्स की सलाह दी। 

कई खेलों में ट्रायल देने के बाद वे जयपुर चले गए और एक स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहने लगे। 

सुंदर सिंह गुर्जर को मिले पुरस्कार और मेडल 

  • साल 2019 में इनको पैरा एथलेटिक्स के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेता रहें है।

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें