आईपीएल में हैट्रिक की बात करें तो अभी तक हुए 17 सीजन में 22 बार हैट्रिक ली जा चुकी है और ये कारनामा 19 गेंदबाजों ने किया है।
आईपीएल की पहली हैट्रिक लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में की थी और सबसे ज्यादा बात हैट्रिक अमित मिश्रा ने 3 बार की है और इस लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शामिल है तो आइए जानते है पूरी लिस्ट।
![]() |
आईपीएल में अबतक हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट |
IPL में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- लक्ष्मीपति बालाजी (2008)
- अमित मिश्रा (2008)
- मखाया नतिनी (2008)
- युवराज सिंह (2009)
- रोहित शर्मा (2009)
- युवराज सिंह (2009)
- प्रवीण कुमार (2010)
- अमित मिश्रा (2011)
- अजीत चंदीला (2012)
- सुनील नारायण (2013)
- अमित मिश्रा (2013)
- प्रवीण तांबे (2014)
- शेन वॉटसन (2014)
- अक्षर पटेल (2016)
- सैमुअल बद्री (2017)
- एंड्रयू टाय (2017)
- श्रेयस गोपाल (2019)
- सैम कुरेन (2019)
- जयदेव उनादकट (2019)
- हर्षल पटेल (2021)
- युजवेंद्र चहल (2022)
- राशिद खान (2023)
यह भी पढ़ें
- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और आंकड़े 🏟️| M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Pitch Report, Weather Forcast & Stats In Hindi
- KBR vs MIS Dream11 Prediction: जानें पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़ों से किंग्स बे रॉयल्स बनाम माउंट इर्विन सर्फर्स की ड्रीम टीम
- बे ओवल माउंट मॉन्गनुई, न्यूज़ीलैंड की पिच रिपोर्ट मौसम पूर्वानुमान और पुराने आंकड़े 🏟️ | Bay Oval Mount Maunganui Today Match Pitch Report Weather Forecast & Stats In Hindi
- KBR vs NML Dream11 फैंटेसी टीम भविष्यवाणी, Match 17, पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़ों बनाए अपनी टीम
- मैक्लीन पार्क नेपियर, न्यूज़ीलैंड की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | McLean Park Napier, New Zealand Today Match Pitch Report & Stats In Hindi