Search Suggest

इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Ekana Sportz City Lucknow Today Match Pitch Report & Stats In Hindi

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow Today Match Pitch Report & Records In Hindi Batting & Bowling ODI & T20

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी: इकाना स्टेडियम जिसे श्री अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है यह उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में स्थित है। 

इसका मालिकाना हक एकाना स्पोर्टज़ सिटी (Ekana Sportz City) के पास है और इसकी दर्शक क्षमता 50100 है। 

यह लखनऊ सुपर जायंटस्, यूपी वॉरियर्स और रणजी में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान है। 

अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम लखनऊ की पिच रिपोर्ट
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की आज के मैच की पिच रिपोर्ट 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ की पिच रिपोर्ट | Ekana Cricket Stadium Lucknow Pitch Report In Hindi 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की पिच गेंदबाजी के अनुकूल मानी जाती है यहां पर शुरुआत से ही स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहता है। 

धीमी पिच होने के कारण यहां पर बड़े शॉट्स और बड़े बड़े स्कोर बनना आसान काम नही है।

टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी क्योंकि दूसरी पारी में रन बनाना और मुश्किल हो जाता है। 

दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को मदद ज्यादा मिलती है पहली में भी स्पिन को ही मदद मिलती है अगर कोई टेस्ट बल्लेबाज है वही यहां बड़े स्कोर बना सकता है। 

अगर आप आईपीएल के हर मैच से पहले उसकी पिच रिपोर्ट के साथ सभी खबरें और फ्री में फैंटेसी टिप्स पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

IPL 2024 LSG vs RR Today Match | लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का आज का मैच

इस स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 44वां मैच 26 अप्रैल को शाम 7:30 से लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। 

IPL Stats | आईपीएल आंकड़े 

इस स्टेडियम में अभी तक 7 आईपीएल मैच खेले गए है जिनमे से 4 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 2 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है और एक मैच बेनतीजा रहा है। 

आईपीएल में यहां अभी तक सर्वाधिक स्कोर 193 रन है इससे पता चलता है की गेंदबाजों की यहां कितनी तूती बोलती है। 

Ekana Sports Stadium Lucknow में खेले गए लास्ट मैच आंकड़े

इस स्टेडियम में आखिरी आईपीएल मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसके आंकड़े इस प्रकार है। 

चेन्नई सुपर किंग्स 176/6 

अजिक्य रहाणे ने 36 रन, रविंद्र जडेजा ने 57 रन, मोइन अली ने 30 और महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रन बनाए। 

2 विकेट कुणाल पांड्या, 1 विकेट रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, स्टोइनिस और यश ठाकुर ने भी एक एक विकेट लिया। 

लखनऊ सुपर जायंट्स 180/2

डी कॉक ने 54 रन, केएल राहुल ने 82 रन, निकोलस पूरन ने 23 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

पथिरना और रहमान ने एक एक विकेट लिया। 

इस मैच में ऐसा लगा की पिच स्पिन फ्रेंडली है लेकिन दूसरी पारी में ओस के कारण उन्हे मदद नही मिली। 

आज के 3:30 बजे वाले DC vs MI मैच की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ में वनडे रिकॉर्ड्स | Ekana Sports Stadium Lucknow ODI Stats

खेले गए कुल मैच 9
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 4
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 5
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 237
उच्चतम स्कोर दक्षिण अफ़्रीका (311/7)
न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड (129/10)
300+ स्कोर 1

इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ में टी20 रिकॉर्ड्स | Ekana Sportz City Lucknow T20 Stats

खेले गए कुल मैच 6
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 5
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 1
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 160
उच्चतम स्कोर भारत (199/2)
न्यूनतम स्कोर न्यूजीलैंड (99/8)
190+ स्कोर 2

Bharat Ratna Sri Atal Bihari Vajpayee Ekana Sportz City Lucknow में महिला क्रिकेट (Women's Cricket) Records

ODI Stats 

खेले गए कुल मैच 5
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 0
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 5
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 207
उच्चतम स्कोर भारत महिला (266/4)
न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ़्रीका महिला (157/10)
250+ स्कोर 1

T20 Stats

खेले गए कुल मैच 3
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 0
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 3
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 133
उच्चतम स्कोर भारत महिला (158/4)
न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका महिला (112/7)
150+ स्कोर 1

Ekana Sportz City Lucknow Pitch Report FAQs | इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ पिच रिपोर्ट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Ekana Sportz City Lucknow Pitch Report Batting Or Bowling | इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ की पिच बैटिंग पिच है या बॉलिंग, बल्लेबाजी या गेंदबाजी

यहां की पिच काफी धीमी होने के कारण स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है यहां पर बड़े शॉट्स लगाना और बड़े स्कोर करना काफी कठिन होता है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें