आज का कोट्स "कमजोर मित्र भी शक्तिशाली शत्रु के जितना ही घातक होता है इसलिए हमें इन दोनो से सतर्क रहना चाहिए।" आचार्य चाणक्य

आज की ताजा खबरें 

Search Suggest

भारत बनाम इंग्लैंड इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़े | IND vs ENG Today Match Ekana Sportz City Lucknow Pitch Report In Hindi

Cricket World Cup 2023 India Vs England Today Match Ekana Sportz City Lucknow Pitch Report In Hindi

IND बनाम ENG का वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला होने वाला है 29 अक्टूबर को इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ में दोपहर 2 बजे से और लखनऊ का स्टेडियम टीम इंडिया के लिए इतना अच्छा नहीं है यहां पर भारतीय टीम ने एक मैच खेला है और उसमें भी भारतीय तीन को हार का सामना करना पड़ा है। 

लेकिन इस साल अगर आप डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को देखें तो उसके हालत कुछ खास नजर आ नही रहें है टीम अभी तक 5 में से 4 मैच हारकर टेबल के 9वें पायदान पर बनी हुई है और अब उनके सेमीफाइनल तक जानें के लगभग सभी चांस खत्म हो चुके है लेकिन वो भारतीय टीम का खेल बिगाड़ सकती है या नहीं और अगर बिगाड़ सकती है तो कैसे और जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट और कौनसे खिलाड़ी इस मैच में मचाएंगे धमाल ताकि आप उन्हे अपनी Dream11 Fantasy Team में ले सके तो लेख को पूरा जरूर पढ़ना।

सबसे पहले जानते है लखनऊ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट | Lacknow Stadium Pitch Report 

वैसे तो इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल रहती है फिर भी इस बार वर्ल्ड कप में यहां पर खूब रन बन रहें है।

यहां पर हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के रिकॉर्ड्स निम्नलिखित है:- 

दक्षिण अफ्रीका (311/7) ऑस्ट्रेलिया (177 रन ऑल आउट) 

इस मैच में साउथ अफ्रीका के टॉप प्लेयर्स डी कॉक, टेंबा बावुमा और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा ने आउट किया और बाकी के चार विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। 

इस स्टेडियम में दूसरी पारी में खेल स्लो हो जाता है और रन बनाना काफी कठिन हो जाता है इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए अपने चार विकेट स्पिनर्स को और 6 विकेट फास्टर को दिए। 

अगर भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी आती है तो इस मैच नई जीतने के चांस बढ़ जायेंगे लेकिन चेस करते हुए टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी और भारतीय टीम के पास चेस मास्टर विराट कोहली भी है। 

इकाना स्टेडियम की श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम के नाम से जाना जाता है इसमें अभी तक 7 वनडे (ODI) मैच खेले गए है जिनमे से 3 मुकाबले पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 4 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। 

वहीं टी 20 मैचों की बात करे तो 6 में से 5 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। 

World Cup 2023 India vs England Today Match Pitch Report In Hindi
ENG vs IND Pitch Report | Ekana Sportz City Lucknow Pitch Report In Hindi 

अगर आपको लेख पसंद आ रहा है और हर मैच से पहले ऐसी ही क्रिकेट की खबरें और फ्री टीम पाना चाहते है तो नीचे दिए गए से हमारा टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल

IND vs ENG Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi 

अगर भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी होती है तो: रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जडेजा, अश्विन, बुमराह, बटलर, डेविड मलान, मार्क वुड, मोइन अली और बेन स्टोक्स और आदिल रशीद में से एक 

बाकी की टीम के लिए टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें ज्यादा जानकारी के लिए कॉमेंट जरूर करें। 

यह भी पढ़े 

मैं अलवर का रहने वाला हू, और मैं आर्ट से स्नातक कर चुका हूं। jokeswithnishu@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

आज की ताजा खबरें जरूर पढ़ें

ज्ञान की बात: अगर आप फैंटेसी टीम बनाते है तो आपको निवेश (Invest) जरूर करना चाहिए जिससे आपका भविष्य सुधर सके।