Sportsshots.in राजस्थान की खबरें 

Search Suggest

अर्पणदीप सिंह कौन है HBSE 12th 2025 Topper जानें पूरा जीवन परिचय और सफलता प्राप्त करने के मंत्र

Arpan Deep Singh Haryana Board Senior Secondary Education (12th) Topper 2025 Biography In Hindi (Age, Caste, Religion, Net Worth, Girlfriend Name)

अर्पण दीप सिंह (Arpan Deep Singh) एक ऐसा नाम जो 13 मई 2025 को आए हरियाणा बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट के बाद बहुत फेमस हो गया क्योंकि अर्पणदीप ने हरियाणा बोर्ड में स्टेट टॉप किया। 

आपको बता दें अर्पण दीप कैथल के श्योंमाजरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय यानि सरकारी स्कूल से पढ़े है और यह कारनामा कर दिखाया है। 

अंगौध गांव में रहने वाले उनके 8वीं पास माता पिता के लिए यह किसी सपने से कम नहीं की उनका बेटा स्टेट में फर्स्ट आया है। 

3 सब्जेक्ट में आए 100 में से 100 अंक 

अर्पण दीप ने 500 कुल अंकों में से 497 अंक लाकर यह कारनामा किया इसमें उन्होंने पंजाबी, इकोनॉमिक्स और अकाउंटेंसी में 100% अंक हासिल किए वहीं अंग्रेजी में 99 और बिजनेस में 98 नंबर आए। 

अन्य विषयों में मैथ में उनके 76 नंबर और जनरल स्ट्डीज में A+ ग्रेड आई। 

CM नायब सैनी ने की वीडियो कॉल 

जैसे ही रिजल्ट आया हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उनको स्टेट टॉपर बनने की बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनसे काफी सारी बातचीत की। 

अर्पणदीप के पिताजी है किसान 

अर्पण दीप के पिता यादविंदर सिंह अंगौध गांव के एक किसान हैं और उनकी माता रमनदीप कौर गृहणी होने के साथ बूटिक का काम भी देखती है। 

घर के हालत इतने ठीक नहीं होने के बाद भी अर्पणदीप ने खूब पढ़ाई की और उनके घरवालों ने भी कभी उनपर काम का दबाव नहीं बनाया। 

अर्पणदीप की पढ़ाई और भविष्य की योजनाएं 

अर्पणदीप सिंह ने अपनी पहली कक्षा से लेकर छठी तक की पढ़ाई स्वामी केशवानंद स्कूल दूसरेपुर से की और बाद में उन्होंने अबतक की पढ़ाई श्योंमाजरा के सरकारी स्कूल से की है। 

वे पढ़ लिखकर देश से बाहर ना जाकर अपने ही देश में रहकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते है जिसके लिए उन्होंने अभी से ही पढ़ाई शुरू कर दी है। 

किसे दिया अपनी सफलता का श्रेय 

अर्पणदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ परिवारजनों और गुरुजनों को दिया। 

उनकी प्रिंसिपल चरणजीत कौर, कक्षा इंचार्ज सुखदेव सिंह और कॉमर्स अध्यापिका निधि और माता रमनदीप कौर और पिता यादविंदर सिंह को अपनी सफलता का श्रेय दिया। 

अर्पणदीप द्वारा बताए गए पढ़ाई करने के मंत्र 

  • इन्होंने बताया कि उन्होंने पूरे साल मन लगाकर पढ़ाई की जो कुछ भी पढ़ाया उसका घर आकर रिवीजन किया। 
  • पढ़ाई के समय और सामान्य दिनों में भी वे सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते थे। 
  • उनके माता पिता ने कहा अर्पण दीप सिंह शुरुआत से ही पढ़ाई में तेज रहा और उसे जो कुछ भी पढ़ाया जाता लंबे समय तक याद रहता था। 
  • इसी कारण घरवाले भी उनसे ज्यादा काम नहीं करवाते थे और वह अपने मन से ही कुछ काम कर लिया करता नहीं तो नहीं। 
  • सुबह 8 बजे स्कूल जाते और 2:30 तक आते और उसके बाद दो घंटे आराम करते और उसके बाद पढ़ाई किया करते। 
  • जनवरी और फरवरी में उन्होंने पढ़ाया गया पूरा पाठ्यक्रम का रिवीजन किया था। 
  • अर्पण छुट्टियों के दिनों में 7 से 8 घंटे पढ़ाई किया करते और स्कूल के दिनों में 3 से 4 घंटे पढ़ा करते थे। 
  • और परीक्षा के समय वे ज्यादा नहीं सोए सुबह जल्दी उठ जाते और 4 बजे से ही पढ़ाई शुरू कर देते। 
KEYWORDS:- Arpandeep Singh Haryana Board Topper (12th) Biography, Age, Parents Name, Favourite Things, Caste, Religion, Net Worth, Girlfriend, Wife Name In Hindi 

यह भी पढ़ें 

एक टिप्पणी भेजें