Search Suggest

Nauksham Chaudhary Biography: कामां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी का जीवन परिचय

Nauksham Chaudhary Biography, Age, Net Worth, Height, Contact Mobile Number, Address & My Neta Info In Hindi

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कामां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary) को टिकट दिया है तो आइए इस लेख में हम जानें इनके बारे में सभी जानकारी। 

  • जब नौक्षम चौधरी हरियाणा से चुनाव हार गई तो बीजेपी ने राजस्थान से टिकट क्यों दिया?
  • क्यों मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र कामां में नौक्षम को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार? 
  • क्यों करोड़ों के पैकेज छोड़कर नौक्षम राजनीति में आई है क्या है कारण?
  • आपको मिलेंगे सभी सवालों के जवाब तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 
Nauksham Chaudhary Biography
नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary)

हरियाणा की पुन्हाना सीट से हारी चुनाव 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में नौक्षम को पुन्हाना विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट मिला लेकिन इलियास ने इन्हे हरा दिया और ये तीसरे नंबर पर रही।

भारतीय जनता पार्टी से नौक्षम काफी समय से जुड़ी हुई है और वे पार्टी का कार्यभार संभाल रही है उन्हे पार्टी कई जगहों से टिकट दे चुकी है। 

राजस्थान विधानसभा चुनाव की सभी खबरें अब आपके WhatsApp पर नीचे दिए गए लिंक से हमें Follow करें। 

राजस्थान विधानसभा चुनाव की खबरों।का WhatsApp Channel

नौक्षम चौधरी जीवन परिचय | Nauksham Chaudhary Biography 

  • नौक्षम वर्तमान में हरियाणा में नूंह के पैमा खेड़ा गांव में रहती है और उन्होंने पढ़ाई में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मरांडा हाउस कॉलेज से डबल एमए किया हुआ है। 
  • साथ ने इन्होंने लंदन जाकर मास कम्युनिकेशन भी किया हुआ है। 
  • इनके पिताजी राम सिंह चौधरी सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी है और माताजी रंजीत कौर हरियाणा सिविल सेवा में अधिकारी है। 
पूरा नाम (Full Name)नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary)
पिताजी का नाम (Father Name)राम सिंह चौधरी
माता का नाम (Mother Name)रणजीत कौर
राजनीतिक पार्टी (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
क्रिमिनल केस 0
संपत्ति (Net Worth)21 लाख रुपए
जन्म स्थान 1993 पेमा खेड़ा, नूंह जिला , हरियाणा , भारत
उम्र (Age)30 वर्ष
पेशा फैशन डिजाइनर और राजनीतिज्ञ
नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary)
नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary)

मुस्लिम वोटर्स तय करते है जीत और हार 

राजस्थान की कामां सीट से मुस्लिम वोटर्स जीत और हार का फैसला करते है वैसे तो इलाके में हिंदू बहुसंख्यक है क्योंकि 2 लाख 54 हजार वोट है और उनमें से 1 लाख मुस्लिम वोट भी है। 

सबसे खूबसूरत उम्मीदवार

जबसे राजस्थान के कामां से नौक्षम को टिकट मिला है सोशल मीडिया पर वे सुर्खियों में बनी हुई है और कहा जा रहा है की वे इस चुनाव की सबसे सुंदर उम्मीदवार है और कहें भी क्यों ना वे किसी मॉडल से कम नही लगती। 

10 भाषाएं जानती है नौक्षम और करोड़ों की नौकरी छोड़कर उतरी है राजनीति में 

नौक्षम चौधरी को 10 भाषाओं का ज्ञान बताया जा रहा है और कहा जा रहा है की वे करोड़ों की नौकरी छोड़कर जनता की सेवा में उपस्थित होना चाहती है इसलिए वे राजनीति में आई है। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें