Search Suggest

माधोराजपुरा का किला के बारे में सभी जानकारी इतिहास से लेकर पर्यटन तक | Madhorajpura Fort History In Hindi

स्वागत है आपका हमारी खास सीरीज राजस्थान के किले और दुर्ग में जहां हम आपको एक एक करके सभी किलो और दुर्गों के बारे में विस्तार से बताएंगे यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी सीरीज। 

कहां स्थित है:- जयपुर जिले की फागी तहसील में राजमाधोपुरा नाम के गांव में 

निर्माण किसने करवाया:- महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम ने 

माधोराजपुरा किले की विशेषताएं 

  • इस किले में एक गुम्बद की आकृति का महल है जिसे चक्की पाड़ा कहा जाता है। 

माधोराजपुरा किले का इतिहास 

  • इस किले का निर्माण साल 1759 ईस्वी में मराठों को पराजित करने के उपलक्ष्य में करवाया था। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें