Sportsshots.in राजस्थान की खबरें 

Search Suggest

उन्नति हुड्डा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का संपूर्ण जीवन परिचय

Unnati Hooda Indian Badminton Player Biography, Age, Boyfriend, Husband, Caste, Religion, Net Worth In Hindi

उन्नति हुड्डा एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है जिनका जन्म हरियाणा के रोहतक जिले के चमरिया गांव में हुआ और वहीं से ही उठकर इन्होंने आज बैडमिंटन की दुनिया में साइना नेहवाल जैसा नाम बना लिया है। 

आपको जानकार हैरानी होगी कि उन्नति BWF सुपर 100 वर्ल्ड टूर जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है। 

उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda)
उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda)

उन्नति हुड्डा की जीवनी | Unnati Hooda Biography In Hindi 

पूरा नाम (Full Name) उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda)
जन्म तिथि और जन्म स्थान (Date Of Birth & Place) 20 सितम्बर 2007 को रोहतक के चमरिया गांव में
उम्र (Age) 17 वर्ष (2025 तक)
वजन और लंबाई (Height & Weight) 5 फिट 6 इंच
जाति और धर्म (Caste & Religion) जाट हिन्दू
पति का नाम अभी शादी नहीं हुई (Boyfriend नहीं है)
उपनाम (Nickname) पता नहीं
पेशा (Profession) बैडमिंटन खिलाड़ी 
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) content_here
स्कूल content_here
विश्वविद्यालय (University) content_here
परिवार (Family Members) 1. पिताजी:- उपकार हुड्डा 
कोच/गुरु परवेश कुमार 
खाने में पसंद content_here

उन्नति के पिता उपकार हुड्डा थे उनके सबसे बड़े समर्थक 

उन्नति को अपने जीवन में सफलता मिलने का बड़ा कारण उनकी कड़ी मेहनत के साथ उनके पिताजी का साथ भी है जो बचपन से ही बैडमिंटन के शौक़ीन थे। 

उनके पिताजी ने उन्नति का दाखिला जब वो 7 साल की थी जब छोटूराम स्टेडियम में गुरु परवेश कुमार की बैडमिंटन अकादमी में करवा दिया उनके गुरु बताते है कि जब उन्नति उनके पास ट्रेनिंग के लिए आई थी जब उसकी लंबाई 3 फिट से भी कम थी। 

इनके पिताजी उपकार हुड्डा ने इनको देशभर की प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। 

उन्नति हुड्डा के द्वारा जीते गए अवॉर्ड और खिताब 

  • अंडर 11 जूनियर इवेंट जीता और जिला के साथ राज्य स्तरीय भी कई प्रतियोगिताएं जीती। 
  • साल 2018 में अंडर 13 नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। 
  • साल 2019 में अंडर 15 नेशनल चैंपियन बनी। 
  • उन्नति साल 2022 में हुए उबर कप की टीम का हिस्सा रही।
  • साल 2022 में 14 साल की उम्र ने इन्होंने ओडिशा ओपन जीता। 
  • 2023 में अबू धाबी मास्टर्स फाइनल में साफिया इमाद फारूखी को हराया और दूसरा BWF विश्व टूर खिताब जीता।

यह भी पढ़ें 

एक टिप्पणी भेजें