Search Suggest

KBC 16: अमिताभ ने 46वें एपिसोड में मानसी लेहरू से क्रिकेट को लेकर पूंछे गए आसान सवाल क्या आप इनका जवाब दे सकते है?

Kaun Banega Crorepati Season 16 Episode 46 Cricket Releted Questions Answers In Hindi

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सीजन 16 में भी अमिताभ बच्चन उसको होस्ट कर रहें है और आज के 46वें एपिसोड में आई मानसी लेहरू से उन्होंने क्रिकेट के बारे में दो सवाल पूंछे लेकिन मानसी दोनो के ही जवाब नहीं दे सकी। 

केबीसी में मानसी लेहरू से पूंछा रोहित शर्मा का क्रिकेट वाल सवाल
KBC 16 Episode 46 Mansi Lehru Se Rohit Sharma Wala Sawal

अब सबसे पहले जानते है मानसी लेहरू कौन है? 

मानसी लेहरू गुजरात की रहने वाली है जिनकी उम्र 25 वर्ष है और वे केबीसी 16 के 46वें एपिसोड में हॉट सीट पर बैठी थी।

जून 2024 में महिला टेस्ट मैच की एक पारी में आठ विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय कौन थी? 

इसका जवाब मानसी नहीं दे पाई और उन्होंने ऑडियंस पोल लिया और उसका सही जवाब हुआ स्नेह राणा जिन्होंने 8 विकेट लिए थे। 

रोहित शर्मा ने क्रिकेट ने जिस वर्ष भारत के लिए पर्दापण किया था? 

इसका जवाब भी मानसी नहीं दे पाई उन्होंने इस सवाल को पास कर दिया था। 

इसका सही जवाब है 23 जून, 2007 उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ इसी मैच से अपने करियर की शुरुआत की थी।

क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरें इसी प्रकार सबसे पहले पाना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें