आज 14 अक्टूबर 2024 को कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 16 का 46वां एपिसोड डाला गया तो हम इस लेख में आपको इसमें पूंछे गए सभी सवालों के जवाब देंगे तो पढ़ाई करने वाले छात्र पूरा जरूर पढ़ें।
आज अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी है मानसी लेहरू जो कि 25 वर्ष की है और गुजरात की रहने वाली है।
![]() |
KBC 16 Episode 46 All Questions Answers In Hindi |
पहला प्रश्न जो 1 हजार रुपए के लिए पूंछा गया था
इसमें से किस उपकरण अक्सर फल, दुग्ध उत्पाद, अंडे और तरल पदार्थ जैसी चीज़ों के लिए अलग अलग खाने होते है?
(A) गीजर
(B) वाशिंग मशीन
(C) फ्रिज
(D) एयर कंडीशनर
इसका जवाब है (C) फ्रिज
दूसरा सवाल दो हजार रुपए के लिए मानसी से पूंछा गया था
इसमें से किस परिवहन साधन में कोई पहिए नहीं होते है?
(A) रिक्शा
(B) पालकी
(C) बैलगाड़ी
(D) रथ
इसका जवाब है (B) पालकी
तीसरा सवाल 3 हजार रुपए के लिए पूंछा गया था
इनमें से क्या टाइक्वोडो का सही वर्णन करता है?
(A) मार्शल आर्ट
(B) दौड़
(C) तैराकी स्ट्रोक
(D) योग मुद्रा
इसका जवाब है (A) मार्शल आर्ट
चौथा सवाल 5 हजार रुपए के लिए पूंछा गया था
लोचो एक भाप वाला व्यंजन है जिसका संबंध किस राज्य से है?
(A) ओडिशा
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
इसका जवाब है (D) गुजरात सूरत का फेमस लोचो
पांचवा सवाल 10 हजार रुपए के लिए पूंछा गया था
12 महीने, 52 सप्ताह और 365 दिनों को जोड़ने पर लगभग कितने वर्ष बनेंगे?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
इसका जवाब है (C) तीन वर्ष
अब सुपर सवाल की बारी
संगीतकार जोड़ी शिव हरि में शिव किस संगीतकार का नाम है?
इसका जवाब मानसी लेहरू ने गलत दिया था इसका जवाब है पंडित शिव कुमार शर्मा संतूर वादक जो प्रसिद्ध है।
मानवों में इनमें से कौन से ग्रंथि मुंह में स्थित है?
(A) लार
(B) पीयूष
(C) अधिव्रक्क
(D) पीनियल
इसका जवाब (A) लार
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार इनमें से किस देवी का वाहन कछुआ है?
(A) देवी सरस्वती
(B) देवी यमुना
(C) देवी दुर्गा
(D) देवी गंगा
इसका जवाब है (B) देवी यमुना
हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड की स्थापना यूनिसेफ और किस अन्य संगठन के सहयोग से की गई थी?
(A) रेड क्रॉस
(B) यूनेस्को
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(D) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
इसका जवाब है (C) WHO
जून 2024 में महिला टेस्ट मैच की एक पारी में आठ विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय कौन थी?
(A) राधेश्वरी गायकवाड़
(B) दीप्ति शर्मा
(C) रेणुका सिंह
(D) स्नेह राणा
इसका जवाब है (D) स्नेह राणा
हुमायूं के पिता ने किस साम्राज्य की स्थापना की थी?
(A) विजयनगर
(B) पल्लव
(C) मुगल
(D) दिल्ली सल्तनत
इसका जवाब है बाबर जिसमें मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी।
बाकी के सवाल भी और पोस्ट में हमने लिखे है हमारी वेबसाइट पर आप देख सकते है।
यह भी पढ़ें
- राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान किस शहर में स्थित है?
- नरेश ठक्कर एक ऐसे बांसुरी वादक जो धुन से करते है गायों का इलाज जानें पूरी प्रोसेस कैसे ठीक होती है गाय
- रावल समर सिंह (1273-1302 ई.) का इतिहास | Rawal Samar Singh History In Hindi
- तलाक के बाद हार्दिक पांड्या के साथ फोटो में दिख रही ये खूबसूरत लड़की कौन है?
- केबीसी 16 एपिसोड 45 के सभी प्रश्न और उनके उत्तर 11 अक्टूबर 2024 | KBC 16 Episode 45 Questions & Answers In Hindi