भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ दिल्ली के होटल में दिखी ये मिस्ट्री गर्ल कौन है सभी लोगों की नजरें इसपर टिकी हुई है तो आइए जानते है कौन है वो लड़की और हार्दिक पांड्या से क्या है उसका रिश्ता?
![]() |
हार्दिक पांड्या और कोमल शर्मा |
आपने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड के साथ ओपन करते हुए अभिषेक शर्मा को तो खूब देखा होगा उनकी बहन है कोमल शर्मा जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन किसी न किसी क्रिकेटर के साथ फोटोज डालती रहती है।
कोमल शर्मा ने हाल ही में हार्दिक पांड्या के साथ फोटो डाली है और लिखा वे अपने ऑल टाइम फेवरेट के साथ है और फाइनली कोई ऐसा मिला है जिनके साथ उनकी एनर्जी मैच होती है।
हार्दिक पांड्या के साथ कोमल शर्मा की ये फोटो दिल्ली के ITC मौर्या होटल की है जहां हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलने गए थे।
यह भी पढ़ें
- केबीसी 16 एपिसोड 45 के सभी प्रश्न और उनके उत्तर 11 अक्टूबर 2024 | KBC 16 Episode 45 Questions & Answers In Hindi
- KBC 16 Episode 45: तानसेन का संबंध मुख्यत: इनमें से किसी था?
- KBC 16: इनमें से कौन से व्यक्ति 1971 का लोकसभा चुनाव, उस समय बॉम्बे उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से लड़े थे?
- KBC 16: एक कहानी के अनुसार इनमें से किसके रेजिमेंटल केंद्र का नाम इस तथ्य पर पड़ा है की रानी ने उस जगह को रहने के लिए चुना था?
- राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़े 🏟️| Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad Pitch Report & Stats In Hindi