Search Suggest

कालका सीट से उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा का जीवन परिचय | Biography Of Shakti Rani Sharma, Candidate From Kalka Seat

Haryana Legislative Assembly Elections Kalka Seat Candidate Shakti Rani Sharma Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Mobile NO.

शक्ति रानी शर्मा (Shakti Rani Sharma) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव 2024 में हरियाणा की कालका सीट से टिकट दिया है। 

शक्ति रानी शर्मा (Shakti Rani Sharma)
शक्ति रानी शर्मा (Shakti Rani Sharma)

पद 

वर्तमान में शक्ति रानी शर्मा अंबाला नगर निगम की मेयर के साथ हरियाणा के पूर्व मंत्री और जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी है। 

Family & Profession

शक्ति रानी शर्मा और विनोद शर्मा के 2 बच्चे है एक का नाम मनु शर्मा और दूसरे का नाम कार्तिकेय शर्मा है और इनके पति का पेशा व्यवसाय और ये स्वयं कुशल गृहणी है। 

Net Worth & Education Qualification 

इनकी संपत्ति 166 करोड़ रुपए है और ये शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) में 10वीं पास है इन्होंने सीनियर कैम्ब्रिज, जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स सीनियर स्कूल, अहिल्या बाई मार्ग, जबलपुर से 1970 में 10वीं की पढ़ाई की है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें