Search Suggest

मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी का जीवन परिचय | Manoj Sarkar Biography In Hindi

Manoj Sarkar Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Girlfriend Wife Name, Parents Name In Hindi

मनोज सरकार एक भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी है जो उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में रहते है। 

इन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में SL3 बैडमिंटन कैटेगरी में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 


मनोज सरकार (Manoj Sarkar)
मनोज सरकार (Manoj Sarkar)

मनोज सरकार की जीवनी | Manoj Sarkar Biography In Hindi 

>
पूरा नाम (Full Name) मनोज सरकार (Manoj Sarkar)
पेशा (Profession) पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी 
कोच (Coach) गौरव खन्ना 
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 12 जनवरी 1990 को रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत 
वैवाहिक स्थिति और पत्नी का नाम  7 दिसंबर 2020 को सोना वर्मन से 
माता पिता का नाम (Parents Name) मनिंदर सरकार (पिता)
जमुना सरकार (माता)
भाई बहन का नाम (Siblings Name) एक भाई एक बहन 

मनोज सरकार का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा 

मनोज सरकार का जन्म 12 जनवरी 1990 को रुद्रपुर, उत्तराखंड में हुआ इनके माता पिता का नाम मनिंदर सरकार और जमुना सरकार था। 

यह एक गरीब परिवार से आते है जो मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चलाते थे। 

मनोज का परिवार इतना गरीब था की उन्होंने अपने पिताजी के साथ कई घरों में पुताई का कार्य भी किया। 

साल 2017 में उनके पिताजी मनिंदर सरकार के निधन के बाद मनोज काफी टूट गए लेकिन उनके खेल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा। 

अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो अब आपको करेंट अफेयर्स के लिए तरह तरह के चैनल को फॉलो करने की जरूर नही सभी आपको यहां मिलेगा नीचे लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करें।

मनोज सरकार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 

मनोज की माताजी जमुना सरकार ने बताया की जब मनोज डेढ़ साल का था जब उनके परिवार की आर्थिक दशा ठीक नही थी। 

कमजोर आर्थिक दशा के चलते उनके माता पिता ने उन्हें एक झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया उसके पास से दावा लेने के बाद उनके शरीर पर असर पड़ा और मनोज के पैरों में कमजोरी आ गई। 

बैडमिंटन खेतों में काम करके खरीदा

मनोज ने जब लोगों को बैडमिंटन खेलते देखा तो उन्होंने अपने घर वालों से रैकेट खरीदने की जिद की लेकिन घर में पैसे ना होने के कारण उनके माता पिता ने खेतों में काम करके उन्हें रैकेट दिलाया। 

पहले खेलते थे सामान्य बैडमिंटन बाद में खेलने लगे पैरा बैडमिंटन 

मनोज इंटरमीडिएट तक एक सामान्य खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहे लेकिन एक दिन उन्हे अच्छा खेलते देख डीन सेन ने पैरा बैडमिंटन टीम से खेलने की सलाह दी। 

उसके बाद मनोज ने पीछे मुड़कर नही देखा उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टीम में जगह बनाई। 

मनोज सरकार को मिले मेडल और पुरस्कार 

  • इन्हे 25 सितंबर 2018 को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया और ये उत्तराखंड के एकमात्र अर्जुन पुरस्कार विजेता है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें