Search Suggest

जयपुर के हवा महल सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य का जीवन परिचय | Balmukund Acharya Biography In Hindi

Rajasthan Assembly Election 2023: Jaipur Hawa Mahal Balmukund Acharya Biography In Hindi

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में बड़ा दांव खेलते हुए जयपुर की हवा महल सीट से महंत बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) को टिकट दिया है। 

बालमुकुंद आचार्य जयपुर के हाथोज धाम (Hathoj Dham) के महंत है और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है और राजस्थान के जयपुर में यह चेहरा किसी से छिपा नहीं है। 

Balmukund Acharya Hathoj Dham Hawa Mahal BIOGRAPHYIn Hindi
Balmukund Acharya Hathoj Dham Hawa Mahal Biography 

अब राजस्थान विधानसभा चुनाव की सभी खबरें सबसे पहले आपके WhatsApp पर नीचे दिए गए लिंक से Follow करें। 

राजस्थान चुनाव की खबरों का WhatsApp Channel
राजस्थान की खबरों के लिए फेसबुक पर फॉलो करें

बालमुकुंद आचार्य की जीवनी | Balmukund Acharya Biography In Hindi

पूरा नाम (Full Name)बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya)
महंत हाथोज धाम (Hathoj Dham)
सीट (Assembly Area)हवा महल (Hawa Mahal)
राजनीतिक दल (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
चुनाव (Election)राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
टिकट मिलने का कारणजाना पहचाना चेहरा
जनता में लोकप्रिय
बेझिझक आवाज उठाने वाले नेता
Balmukund Acharya My Neta Info
balmukund acharya Jaipur Contact Mobile Number 

हिंदू वोटो का करेंगे ध्रुवीकरण

बालमुकुंद आचार्य जयपुर में हिंदू धर्म के लिए लगातार काम कर रहे है और हिंदुओ को जगाने में लगे हुए है। भाजपा ने भी हिंदू कार्ड खेलते हुए उन्हें टिकट दिया है और उनके जीतने के चांस सबसे ज्यादा है। 

Balmukund Acharya Hathoj Dham द्वारा इस दिन पोस्ट की गई गुरुवार, 2 नवंबर 2023
Balmukund Acharya
Balmukund Acharya Hathoj Dham Jaipur Rajasthan Election Hawa Mahal 

अल्पसंख्यक समाज के भी साथ बालमुकुंद आचार्य 

बाबा बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी एक धर्म या जाति विशेष की पार्टी नहीं है यह सभी धर्म और समाजों को साथ लेकर चलने वाली है। बल्कि कांग्रेस के राज में अल्पसंख्यकों का सही से विकास नहीं हुआ और उन्हे आगे बढ़ने के अवसर नही मिले। कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वोट के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य से दूर रखा है। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

1 टिप्पणी

  1. Hello sir number