Search Suggest

जुलाना सीट से उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी का जीवन परिचय | Biography Of Captain Yogesh Bairagi, Candidate From Julana Seat

Biography of Captain Yogesh Bairagi, Candidate From Julana Seat In Haryana Assembly Elections In Hindi | Age, Height, Weight, Net Worth, Mobile NO.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट से बीजेपी ने ओलंपियन विनेश फोगट के मुकाबले में कैप्टन योगेश बैरागी को खड़ा किया है तो आइए जानते है इनके जीवन परिचय के बारे में। 

कैप्टन योगेश बैरागी (Captain Yogesh Bairagi)
कैप्टन योगेश बैरागी (Captain Yogesh Bairagi)

Yogesh Bairagi Profile In Hindi| योगेश बैरागी की जीवनी 

नाम (Name)  कैप्टन योगेश बैरागी (Captain Yogesh Bairagi) 
उम्र (Age)  35 वर्ष 
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) स्नातक (B.A.)
जाती और धर्म (Caste & Religion) पिछड़ी जाति से हिंदू धर्म 
स्थान पता हरियाणा के जिंद जिले के सफीदों शहर के पांजू कलां गांव के रहने वाले है
पिता का नाम (Father Name) नरेंद्र बैरागी (Narendra Bairagi)
व्यवसाय  बिजनेसमैन 
पेशा (Profession)  1.सेना में कैप्टन के पद पर
2.एयर इंडिया में नौकरी की 
3.वर्तमान में राजनीति में सक्रिय

कौन है Captain Yogesh Bairagi? 

कैप्टन योगेश बैरागी हरियाणा के जिंद जिले के सफीदों शहर के पांजू कलां गांव के रहने वाले है। 

इनके पिताजी नरेंद्र बैरागी भी राजनीति से जुड़े हुए थे लेकिन इन्होंने अपना कैरियर राजनीति के साथ सेना और एयर इंडिया में भी बनाया। 

इनकी पढ़ाई स्नातक तक हुई है उसके बाद इन्होंने बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाया।

जाट बहुल सीट में बीजेपी ने इन्हे साधने के लिए विनेश फोगाट के सामने उतारा है। 

योगेश बैरागी सम्हाल रहे पद 

  • हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
  • प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ 
  • प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य 
  • भाजयुमो हरियाणा 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें