Search Suggest

कौन है होकाटो होतोझे सेमा, जानें इस गोला फेंक खिलाड़ी का संपूर्ण जीवन परिचय | Hokato Hotozhe Sema Shot Put Biography In Hindi

Hokato Hotozhe Sema Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Girlfriend Wife Name, Parents Name In Hindi

होकाटो होतोझे सेमा (Hokato Hotozhe Sema) एक भारतीय गोला फेंक खिलाड़ी है। 

सेमा 9वीं असम रेजिमेंट में भारतीय सेना के हवलदार पद पर कार्यरत है।  

Paris Paralympics 2024 में प्रदर्शन 

इन्होंने ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक पेरिस 2024 में शॉटपुट एफ-57 श्रेणी में 14.65 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता है। 

होकाटो होतोझे सेमा (Hokato Hotozhe Sema)
होकाटो होतोझे सेमा (Hokato Hotozhe Sema)

होकाटो होतोझे सेमा की जीवनी | Hokato Hotozhe Sema Biography In Hindi 

पूरा नाम (Full Name) होकाटो होतोझे सेमा (Hokato Hotozhe Sema)
पेशा (Profession) शॉट पुट थ्रोअर और भारतीय सेना में नायब सूबेदार 
पैरा श्रेणी शॉट पुट एफ57
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 24 दिसंबर 1983 को नागालैंड के दीमापुर में
माता पिता किसान
भाई बहन (Siblings) उनका एक बड़ा भाई और एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है

होकाटो होतोझे सेमा का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा 

होकाटो होतोझे सेमा का जन्म 24 दिसंबर 1983 को नागालैंड के दीमापुर में हुआ था। 

साल 2002 में इन्होंने नियंत्रण रेखा पर एक ऑपरेशन के दौरान बारूदी सुरंग के फटने से अपना पैर खो दिया था। 

इन्होंने काफी लेट जाके यानी अपनी उम्र के 32वें साल में गोला फेंक खेल शुरू किया। 

सेमा के कोच का नाम राकेश रावत है और वर्तमान में एक ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट नाम का NGO इन्हे समर्थन देता है।

अगर आप किसी भी राज्य या केंद्र की सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो आपको करेंट अफेयर्स, GK और इतिहास के लिए हमारे चैनल जरूर ज्वाइन करने चाहिए लिंक नीचे है।

होकाटो होतोझे सेमा को मिले पदक और सम्मान 

  • इन्होंने चीन के हांग्जो में 2022 में हुए एशियाई पैरा खेलों में शॉटपुट एफ-56/57 श्रेणी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। 
  • 2022 के मोरक्को ग्रैंड प्रिक्स में उन्होंने रजत पदक जीता। 
  • 2022 में ही हांगझोऊ में एशियन पैरा गेम्स में कांस्य पदक जीता। 

पैरा गेम्स में F57 कैटेगरी क्या है?

एफ57 श्रेणी उन एथलीटों के लिए है जो बैठकर प्रतिस्पर्धा करते है और जिनमें अंगो की कमी या अन्य विकलांगता होती है को किसी अन्य वर्ग में फिट नहीं होती है।

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें