Search Suggest

ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Eden Gardens Cricket Stadium Kolkata Pitch Report & Stats In Hindi

Eden Gardens Cricket Stadium Kolkata Today Match Pitch Report & Records In Hindi ODI & T20

इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) स्टेडियम भारत के पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है। यह भारत का सबसे पुराना आए दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है यहां एक साथ 80000 दर्शको के बैठने की क्षमता है। 

Eden Gardens में बाउंड्री लेंथ Boundary Length 66 मीटर से लेकर 71 मीटर तक है। 

ईडन गार्डेंस स्टेडियम कोलकाता आज के मैच की पिच रिपोर्ट
Eden Gardens Stadium Kolkata Today Match Pitch Report In Hindi 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम कोलकाता पिच रिपोर्ट | Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report In Hindi 

कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान में काली मिट्टी की पिचें है जो काफी उछाल वाली होती है जिसके कारण यहां बल्लेबाजी को मदद मिलती है साथ ने विश्व में सबसे तेज आउटफील्ड वाला मैदान भी यही है। 

यहां गेंदबाजों को इतनी मदद नहीं मिलती लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स को विकेट मिलती है यहां पर सुनील नारायण और शाकिब अल हसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से काफी क्रिकेट खेला है और विकेट निकाले है। 

पहली पारी में रन ज्यादा बनते है टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी खूब चलती है और तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। 

दूसरी पारी स्पिन को काफी मदद मिलती है और टॉप ऑर्डर डेढ़ हो सकता है।

अगर आप आईपीएल के सभी मैचों की पिच रिपोर्ट के साथ सभी खबरें और टॉस के बाद Dream11 Fantasy की Free टीम अपने फोन पर चाहते है तो नीचे दिए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

IPL 2024 KKR vs DC Today Match | कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का आज का मैच

आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 28 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

IPL Stats | आईपीएल आंकड़े 

इस स्टेडियम में अभी तक 86 मैच खेले गए है जिनमे से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 51 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। 

Eden Gardens Stadium Kolkata में खेले गए लास्ट मैच आंकड़े

इस स्टेडियम में आखिरी आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था जो एक हाई स्कोरिंग मैच था जिसके आंकड़े इस प्रकार है।

कोलकाता नाइट राइडर्स 261/6

फिल साल्ट ने 75 रन, सुनील नारायण ने 71 रन, वेंकटेश अय्यर 39 रन, आंद्रे रसल 24 रन, श्रेयस अय्यर 28 रन और रिंकू सिंह ने 5 रन बनाए। 

अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट, सैम करण और राहुल चाहर ने एक एक विकेट लिया। 

पंजाब किंग्स 262/2 

सिमरन सिंह ने 54 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 108 रन, रायली रूसो ने 26 रन और शशांक सिंह ने 68 रन बनाए।

एकमात्र विकेट सुनील नारायण ने लिया। 

KKR vs DC Dream11 Prediction: सुनील नारायण को लेना है लेकिन कप्तान नही बनाना क्या कहते है पुराने आंकड़े और ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डेंस स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड्स | Eden Gardens Stadium ODI Stats 

खेले गए कुल मैच 35
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 21
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 14
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 257
उच्चतम स्कोर भारत (404/5)
न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ़्रीका (83/10)
300+ स्कोर 8

ईडन गार्डेंस स्टेडियम में टी20 रिकॉर्ड्स | Eden Gardens Stadium T20 Stats 

खेले गए कुल मैच 11
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 5
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 6
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 156
उच्चतम स्कोर पाकिस्तान (201/5)
न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश (70/10)
190+ स्कोर 1

Eden Gardens Stadium Kolkata में महिला क्रिकेट (Women's Cricket) Records 

ODI Stats 

खेले गए कुल मैच 4
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 2
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 2
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 169
उच्चतम स्कोर भारत महिला (243/4)
न्यूनतम स्कोर भारत महिला (63/10)
250+ स्कोर 0

T20 Stats 

खेले गए कुल मैच 1
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 0
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 1
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 148
उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया महिला (148/5)
न्यूनतम स्कोर NA
150+ स्कोर 0

Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report FAQs | ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता की पिच रिपोर्ट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report Batting Or Bowling | ईडन गार्डेंस स्टेडियम कोलकाता की पिच बैटिंग पिच है या बॉलिंग, बल्लेबाजी या गेंदबाजी

इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है यहां पर तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों की काफी मदद करती है जिसपर बल्लेबाज दिशा दिखाता है और गेंद बाउंड्री लाइन पर कर जाती है। 

यहां पर तेज और स्पिन दोनो गेंदबाजों को बराबर मदद मिलती है तेज गेंदबाजों को शुरुआत और डेथ ओवरों में और वहीं स्पिन गेंदबाज बीच के ओवर्स में अच्छे विकेट चटकाते है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

1 टिप्पणी

  1. Hi