Search Suggest

लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️| Lalbhai Contractor Stadium, Surat Pitch Report & Stats In Hindi

Lalbhai Contractor Stadium, Surat Today Match Pitch Report & Records In Hindi Batting & Bowling ODI & T20 टुडे मैच

लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम सूरत के गुजरात में स्थित एक क्रिकेट मैदान है जिसका स्वामित्व सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पास है। 

सूरत के इस क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता मात्र 7000 है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए काफी कम है। 

इसका नाम लालभाई पड़ने के पीछे की वजह है यहां की जमीन जिसे दान में दिया हेमंत लालभाई कॉन्ट्रैक्टर और उनकी बहन ज्योति कॉन्ट्रैक्टर ने अपने पिता स्वर्गीय श्री लालभाई रामजीभाई कॉन्ट्रैक्टर की स्मृति में। 

लालभाई कॉन्ट्रैक्टर क्रिकेट से जुड़े हुए थे और बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य थे। 

आईपीएल में भी कई बार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रैक्टिस सेशन के लिए लालभाई स्टेडियम को चुना। 

भविष्य में हो सकता है इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 7000 से बढ़कर 30000 की जाए और यहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन हो।

आज हम इस लेख में इस स्टेडियम से जुड़े ऐसे आंकड़े जानेंगे जिनसे आपको मदद हो तो लेख पूरा जरूर पढ़ें। 

लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम सूरत की आज के मैच की पिच रिपोर्ट
Lalbhai Contractor Stadium Surat Today Match Pitch Report In Hindi 

Urbanrisers Hyderabad vs Manipal Tigers, Final Legends League Today Match | अर्बनराइजर्स हैदराबाद बनाम मणिपाल टाइगर्स, फाइनल आज का मैच 

इस स्टेडियम में आज का मैच लीजेंड्स लीग का फाइनल खेला जाएगा को शाम 6 बजे से शुरू होगा। 

यह मैच अर्बनराइजर्स हैदराबाद बनाम मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। 

लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम सूरत की पिच रिपोर्ट | Lalbhai Contractor Stadium Surat Pitch Report In Hindi 

लालभाई स्टेडियम सूरत की पिच गेंदबाजी के अनुकूल है यहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। 

टॉस जीतकर अगर टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसके जीतने के चांस ज्यादा होते है क्योंकि दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। 

लेकिन लीजेंड्स लीग के मैचों में दर्शक बड़ा स्कोर देखना पसंद करते है इसलिए शायद इस बार पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बनाई गई हो।

क्रिकेट की ज्यादा खबरों और फैंटेसी टिप्स के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

लालभाई स्टेडियम सूरत में जब लास्ट अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया उसके आंकड़े 

लालभाई स्टेडियम में आखिरी टी20 मैच दक्षिण अफ्रीकी महिलाएं बनाम भारतीय महिलाओं के बीच खेला गया। 

दक्षिण अफ्रीका W (175/3)

भारत W (70/10)

दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी सुने लुस ने 62 और लिजेल ली ने 84 रन बनाएं। 

दक्षिण अफ्रीका के 2 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने और 1 विकेट मीडियम फास्ट गेंदबाज ने लिया। 

भारतीय टीम के 8 विकेट तेज गेंदबाजों ने और 2 विकेट स्पिन अटैक ने लिए। 

Legends League का लास्ट मैच के आंकड़े इस स्टेडियम के

यहां लीजेंड्स लीग का लास्ट मैच Gujarat Giants vs India Capitals, Eliminator खेला गया था जिसमें

इंडिया कैपिटल्स (223/7) गुजरात जायंट्स (211/7)

इसमें इंडिया कैपिटल्स के 3 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने और 4 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे। 

और गुजरात जायंट्स के 6 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे। 

Lalbhai Contractor Stadium Surat में महिला क्रिकेट (Women's Cricket) Records

T20 Stats 

खेले गए कुल मैच 4
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 3
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 1
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 136
उच्चतम स्कोर दक्षिण अफ़्रीका महिला (175/3)
न्यूनतम स्कोर भारत महिला (70/10)
150+ स्कोर 1


यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें