Matri Pitri Pujan Diwas 2024: मातृ पितृ पूजन दिवस हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन दिवस के दिन ही मनाया जाता है।
यह दिन हमारी भारतीय संस्कृति में माता पिता की देखभाल के साथ साथ उनके लिए सम्मान का दिवस है।
इस दिन की शुरुआत वेलेंटाइन के दिन इसलिए शुरू की गई क्योंकि हमारे जीवन में माता पिता ही है जिन्होंने हमें सच्चा प्यार किया और उसे वे कभी हमारे सामने व्यक्त नही कर पाए लेकिन हमारा हक बनता है की उन्हे सम्मान दे और उनकी रखी आधारशिला को आगे बढ़ाएं।
मातृ पितृ पूजन दिवस |
मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का उद्देश्य
- मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का उद्देश्य हमारे माता पिता जिन्होंने हमारे लिए सारा जीवन न्यौछावर कर दिया हमारा कर्तव्य है की उनके लिए इस जीवन में जरूर कुछ करें।
- इस संसार में माता पिता से बड़ा त्यागी और निश्छल प्रेम करने वाला कोई नहीं है इसके लिए हमें सदैव उनका आभारी रहना चाहिए।
हमें इस खास दिन पर क्या करना चाहिए यानी कैसे मनाए मातृ पितृ पूजन दिवस
- इस दिन ही नहीं बल्कि साल के पूरे दिनों में हमें अपने माता पिता का पूरा सम्मान करना चाहिए लेकिन इस दिन हमें उन्हे कुछ गिफ्ट जरूर देना चाहिए।
- आप उनका कोई पसंदीदा काम भी कर सकते है और उनको अच्छा महसूस करवा सकते है।
- मेरा तो मानना है की इस दिन हमें अगर हमारे माता पिता का हेल्थ इंश्योरेंस नही है तो वो जरूर करवा लेना चाहिए क्योंकि इससे वे आने वाले संकटों से बचेंगे।
इस दिन माता पिता का पूजन कैसे करें विधि?
- सबसे पहले माता पिता को बैठा दें।
- फिर उनको तिलक करें।
- अब उन्हें गिफ्ट दें जो आप अपने सच्चे दिल से देना चाहते है।
- उसके बाद उन्हें कुछ मीठा खिलाएं।
- सोशल मीडिया के दौर में आप सेल्फी या फैमिली फोटो भी खींच सकते है जिसमें माता पिता का स्थान उच्च हो।