Search Suggest

वनप्लस 12 5जी की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशंस और रिव्यू | OnePlus 12 5G Price In India, Specifications & Review In Hindi

OnePlus 12 5G Price In India, Specifications & Review In Hindi | Processor, Camera, Battery, Charging, Display, RAM & ROM, Design पूरी जानकारी

वनप्लस ने 5 दिसंबर 2023 को वनपलस 12 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। 

OnePlus 12 5G भारत में कब लॉन्च होगा? 

वनप्लस 12 5जी फोन भारत में जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा लेकिन आपकी इसकी सारी स्पेसिफिकेशंस और जानकारी इसी पोस्ट में नीचे पढ़ सकते है। 

OnePlus 12 5G, Price, Specifications & Review In Hindi India
OnePlus 12 5G, Price, Specifications & Review In Hindi India 

OnePlus 12 5G Price In India: कौनसे वैरिएंट की कितनी होगी कीमत 

वनप्लस ने 4 वेरिएंट लॉन्च किए है आप नीचे हर वैरिएंट की खासियत के साथ उसकी कीमत भी जान सकते है। 

वैरिएंट कीमत (Rate)
12 जीबी रैम और 256 जीबी रोम ₹50,636
16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ₹56,525
16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज ₹62,414
24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज ₹68,303

OnePlus 12 5G का डिजाइन 

डिजाइन के मामले में यह फोन बिलकुल वनप्लस 11 जैसा नजर आ रहा है इसमें कुछ खास चेंज नही किए गए है। 

आपको बैक पैनल में फोर्थ जनरेशन का हैसलब्लैड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल सेटअप मिलेगा जो पिछले मॉडल के मुकाबले उभरा हुआ है। 

डिस्प्ले में आपको पंच होल कैमरा मिलेगा। 

तीन कलर आपको मिलेंगे (लीव ब्लैक, ग्रीन, और इवागुरो)

इस बार अलर्ट स्लाइडर वापस आया है और दाहिने साइड अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन देखने को मिलेगा।

एक साइड आपको गेमिंग एंटीना भी दिया गया है। 

नीचे की साइड आपको स्पीकर, माइक और यूएसबी C टाइप पोर्ट मिलेगा। 

OnePlus 12 5G का प्रोसेसर

वनप्लस के इस नए फोन में आपको स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। 

यह अबतक का एंड्रॉयड में लॉन्च हुआ सबसे तेज प्रोसेसर है। 

यह प्रोसेसर 3.3 GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है। 

OnePlus 12 5G Display 

वनप्लस 125G स्मार्टफोन में 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 

इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है। 

रिजॉल्यूशन: 2K

डिमिंग सपोर्ट: 2,160Hz PWM

वनप्लस 12 5जी ऑपरेटिंग सिस्टम 

वनप्लस का यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड कलर ओएस 14 के इंटरफेस पर काम करेगा। 

OnePlus 12 5G Camera 

ट्रिपल रियर कैमरा

प्राइमरी कैमरा: 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-808 

अल्ट्रावाइड लेंस: 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581

तीसरा कैमरा: 3x पेरिस्कोप जूम लेंस के साथ 64MP ओमनीविजन OV64B सेंसर

फ्रंट कैमरा 

32 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा 

वनप्लस 12 5जी Battery 🔋

इसमें आपको 5,400mAh की बैटरी मिलती है। 

वनप्लस 12 5जी 100W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

अन्य फीचर्स 

मोबाइल में डुअल सिम हां
5G, 4G LTE, WI-FI हां 
ब्लूटूथ V5.3 हां
हाई-रेज ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट हां
NFC, GPS, USB-C हां 
इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर हां
IP65 रेटिंग हां

OnePlus 12 5G Review In Hindi | वनप्लस 12 5जी रिव्यू

शानदार ट्रिपल रियर कैमरा के साथ इसकी कैमरा क्वालिटी काफी बढ़िया है। 

बैटरी परफॉर्मेंस शानदार है एक बार चार्ज करने के बाद 30 घंटे बिना रुके चल सकती है। 

हैंग होने की प्रोब्लम बिलकुल ना के बराबर है क्योंकि प्रोसेसर अबतक का सबसे शानदार है। 

पानी में डूबने पर भी इसको शायद ही कुछ होगा जब पानी ज्यादा हो और ज्यादा देर तक पानी के अंदर रहे जब फोन को कुछ हो सकता है। 

डिस्प्ले भी शानदार है और ब्राइटनेस भी शानदार है दिन में आपको सब कुछ साफ नजर आएगा। 

फास्ट चार्जिंग है। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें