Search Suggest

राजस्थान कठूमर विधानसभा क्षेत्र से संजना जाटव को कांग्रेस का टिकट जानें जीवनी

Rajasthan Assembly Election 2023: Congress ticket to Sanjana Jatav from Rajasthan Kathumar assembly constituency, know her biography

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कठूमर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पहली बार किसी महिला प्रत्याशी संजना जाटव (Sanjana Jatav) को टिकट दिया। 

पिछली बार इस सीट से बाबूलाल बैरवा जो कांग्रेस के ही कैंडिडेट थे उन्होंने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया है इस बार पार्टी ने नए चेहरे को टिकट दिया है। 

Kathumar Alwar Congress Candidate Sanjana Jatav
कठूमर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव (Sanjana Jatav)

अब राजस्थान चुनाव के साथ राज्य की सभी खबरें आपके WhatsApp पर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और Subscribe करें। 

राजस्थान राज्य की चुनाव और सभी खबरें WhatsApp पर

पूरा नाम :- संजना जाटव (Sanjna jatav)

उम्र (Age):- 26 वर्ष 

शिक्षा (Education Qualification):- एलएलबी 

टिकट मिलने का कारण:- बाबू लाल बैरवा थोड़े अस्वस्थ दिखे जिसके बाद कांग्रेस के पास संजना को कांग्रेस संगठन में काफी सक्रिय थी उनको टिकट दिया गया। साथ ने पार्टी मैचों पर कई बार प्रियंका गांधी के साथ दिखी युवा चेहरा होने का फायदा मिलेगा। 

संजना जाटव को चार बार विधायक रह चुके बाबूलाल बैरवा की जगह कठूमर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट दिया गया है। लड़की हूं लड़ सकती हूं कार्यक्रम का हिस्सा रही संजना प्रियंका गांधी की करीबी है। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें