राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए श्रीगंगानगर विधानसभा सीट से अंकुर मिगलानी (Ankur Miglani) को अपना कैंडिडेट बनाया है जिनकी उम्र 44 वर्ष है।
कितने पढ़ें लिखे है अंकुर मिगलानी
अंकुर मिगलानी एक पढ़ें लिखे उम्मीदवार है जिन्होंने पढ़ाई में ग्रेजुएट किया हुआ है और वे अरोड़ावंश सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी है कांग्रेस ने अरोड़ा वोटर्स की संख्या को देखते हुए यहां इन्हे टिकट दिया है।
अंकुर मिगलानी बायोग्राफी (Ankur Miglani Biography) |
श्रीगंगानगर राजस्थान चुनाव की सभी खबरें अब आपके व्हाट्सएप पर तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करें WhatsApp Channel और पाएं सभी खबरें।
क्या करते है अंकुर मिगलानी
अंकुर मिगलानी एक ज्वेलरी बिजनेसमैन है इसके अलावा को अरोरावंश सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, सराफा एसोसिएशन और संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष है और इन्हे पांच महीने पूर्व ही कांग्रेस श्रीगंगानगर का अध्यक्ष बनाया गया था।
अंकुर मिगलानी के पिताजी और दादाजी
अंकुर के पिताजी और दादाजी भी अरोड़वंश सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रहें है इसलिए ही हिंदू धर्म के बुजुर्ग वोटर्स उन्हे वोट दे सकते है।
राजस्थान में कांग्रेस इस बार हिंदू धर्म के वोटो को लुभाने के लिए ऐसी कैंडिडेट को टिकट दे रही है जिनका वास्ता हिंदू धर्म से बहुत ज्यादा है उनमें से एक है अंकुर मिगलानी जिनका पूरा परिवार हिंदू धर्म के धार्मिक कार्यों से जुड़ा हुआ है।
इसके साथ ही कांग्रेस राजस्थान में हिंदू विरोधी विचारधारा से बच सकती है। जो छवि कांग्रेस की केंद्र में है हिंदू विरोधी राजस्थान में उससे बचने के लिए कांग्रेस इस कर रही है।
यह भी पढ़े
- World Cup 2023: हार्दिक पंड्या अगर भारतीय टीम में वापसी करेंगे तो इस खिलाड़ी पर मंडरा सकते है संकट के बादल
- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश इडेन गार्डेंस की पिच रिपोर्ट और कुछ आंकड़े | PAK vs BAN Eden Gardens Kolkata Pitch Report In Hindi
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जानें शेड्यूल, होस्ट, योग्यता, स्टेडियम और भारत खेलने जायेगा या नहीं | Champions Trophy 2025 In Hindi
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकती है इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम जानें नए नियम
- IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत बनाम इंग्लैंड मैच में ये 7 खिलाड़ी दिलाएंगे आपको पॉइंट्स ऐसे बनाएं अपनी फैंटेसी टीम