Search Suggest

छत्तीसगढ़ बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे का जीवन परिचय

Chhattisgarh Assembly Election 2023: Biography of Kavita Pran Lahere from Chhattisgarh Bilaigarh Assembly seat

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की बिलाईगढ़ सीट से कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशी कविता प्राण लहरे (Kavita Pran Lahre) को बनाया है इनकी उम्र 31 वर्ष है और पढ़ाई में बीए की हुई है। 

पूरा नाम:- कविता प्राण लहरे (Kavita Pran Lahre)

उम्र (Age):- 31 वर्ष 

पढ़ाई (Education Qualification):- B.A. 

कविता प्राण लहरे (Kavita Pran Lahre)
कविता प्राण लहरे (Kavita Pran Lahre)

छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनाव के साथ राज्य की सभी खबरें अब आपके WhatsApp पर नीचे दिए गए लिंक से Subscribe करें। 

छत्तीसगढ़ राज्य की चुनाव और सभी खबरें WhatsApp पर

कविता प्राण लहरे ने 2022 में जिला पंचायत चुनाव जीता था वर्तमान में वे जिला पंचायत के सभापति भी है। 

अपने समाज में इनकी काफी लोकप्रियता है साथ में क्षेत्र में भी काफी समय से सक्रिय रही है। 

कविता प्राण लहरे को कितने वोट मिले
कविता प्राण लहरे को कितने वोट मिले 

राजीव गांधी पंचायती राज जिला कार्यकारिणी की सदस्य है और सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम की प्रदेश उपाध्यक्ष भी है। 

हिन्दू धर्म के वोटर्स को लुभाने का काम भी कविता प्राण लहरे करेंगी तो इस बार वे चुनाव जीत सकती है। 

पिछली बार बिलाईगढ़ सीट से कांग्रेस के चंद्रदेव प्रसाद राय को जीत मिली थी। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें