आज यानी 6 दिसंबर 2023 को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपना 30वां जन्मदिन मना रहें है।
बुमराह जब क्रिकेट में आए तो सब लोग उनके एक्शन को देखकर चौक गए थे लेकिन उन्होंने चौकायां है उस आदमी को जिन्होंने सोचा होगा यह लड़का कुछ नही कर पायेगा तो आइए जानते है जसप्रीत बुमराह के जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से उनके जन्मदिन पर तो लेख को पूरा पढ़ना।
यॉर्कर किंग कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह एक महान क्रिकेटर है इनकी गैरमौजूदगी में हमें इनकी कीमत पता चलेगी लेकिन हम आपको बताएंगे बुमराह को बुमराह बनाने वाली कुछ बातें।
मात्र 7 साल की उम्र ने खोया पिताजी को
जसप्रीत बुमराह की पिताजी की मृत्यु जब हुई थी तब वो सिर्फ सात साल के थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते चले गए।
टी शर्ट और जूते खरीदने के नही होते थे पैसे
आपको बताएं की बुमराह का पालन पोषण उनकी बहन ने किया है और जब वे 14 साल के थे तो उन्होंने क्रिकेटर बनने का निर्णय लिया लेकिन उनके पास एक ही जोड़ी जूते थे जिन्हे पहनकर वे रोज अभ्यास किया करते थे।
कहा जाता है की बुमराह के पास एक ही जोड़ी टी शर्ट थी जिसे वे हर रोज धोकर पहन लेते थे।
मां से करते है बहुत प्यार
बुमराह जब छोटे थे तो उनके पिता चल बसे उसके बाद उनकी मां का सपना उनके बेटे को सफल होते देखना था और जब पहली बार बुमराह को क्रिकेट खेलते देखा तो उनकी आंखों से आंसू रोक नही रुके वही बुमराह भी अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करते है।
अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो अपने किसी दोस्त के पास जरूर शेयर करें ताकि उनको भी कुछ करने का मोटिवेशन मिले।
यह भी पढ़े
- जन्मदिन पर विराट कोहली का 49वां शतक जानें कौन कौनसे रिकॉर्ड्स है विराट के नाम और कितने रिकॉर्ड तोड़े है अबतक
- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका आज के मैच की पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन भविष्यवाणी | BAN vs SL Today Match Pitch Report & Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi
- होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर की पिच रिपोर्ट और आंकड़े | Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report & Stats In Hindi
- एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट और आंकड़े | M Chinnaswamy Cricket Stadium Bengaluru Pitch Report & Stats In Hindi
- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली की पिच रिपोर्ट और आंकड़े | Arun Jaitley Cricket Stadium Delhi Pitch Report & Stats In Hindi