क्रिकेट की सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनलअभी ज्वॉइन करें

होलकर स्टेडियम पिच रिपोर्ट और पुराने रिकॉर्ड | Holkar Stadium Pitch Report & Records In Hindi

Holkar Stadium, Indore Records & Pitch Report In Hindi | Indore Madhya Pradesh Stadium Pitch Report In Hindi

Holkar Stadium Pitch Report: होलकर स्टेडियम भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर जिले में स्थित है जिसे पहले महारानी उषा राजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता था इसे 1 जनवरी 2010 को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) इंदौर पर शासन करने वाले होलकर मराठाओं के नाम पर कर दिया। आज हम इस लेख में इस स्टेडियम के बारे ने एक एक बात गौर से जानेंगे तो ध्यान से इसे पूरा पढ़ें। 

होलकर स्टेडियम इंदौर पिच रिपोर्ट | Holkar Stadium Indore Pitch Report In Hindi
Holkar Stadium Indore Records & Pitch Report In Hindi | होलकर स्टेडियम इंदौर रिकॉर्ड्स और पिच रिपोर्ट 

होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर | Holkar Cricket Stadium Indore 

स्टेडियम का पूरा नाम (Full Name Of Stadiam)होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium)
स्थान (Location)रेस कोर्स रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
संचालक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA)
दर्शक क्षमता 30000 दर्शक
सीमा की लंबाई (Boundary Length)68 मीटर के आसपास

Holkar Stadium Records & Stats In Hindi | होलकर स्टेडियम रिकॉर्ड्स 

  • होलकर स्टेडियम इंदौर में अब तक छह वनडे (ODI) इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 4 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। 
  • पहली पारी में यहां बल्लेबाजी का औसत स्कोर 320 रन है।यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर भारत ने 418 रन का बनाया है और न्यूनतम स्कोर 225 रन है। 
  • इंदौर होलकर स्टेडियम में 3 टी20 मैच खेले गए है जिनमे से 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है।
  • T20 में भी यहां का औसत स्कोर 210 रन है और उच्चतम स्कोर भारत ने 260 रन 5 विकेट पर बनाएं है और न्यूनतम स्कोर 142 रन श्रीलंका का है। 
  • भारतीय महिला टीम (Indian's Women's Team) इस स्टेडियम में अभी एक भी मैच नहीं खेली है। 

इंदौर होलकर स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Indore Holkar Stadium Pitch Report In Hindi 

यह एक बैटिंग पिच है यहां की छोटी बाउंड्रीज बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने के लिए आकर्षित करती है और बड़े बड़े स्कोर यहां आसानी से बनते है। तेज गति से रन बनाने वाले बल्लेबाज और पावर हिटर यहां ज्यादा रन बनाते है और तेज गेंदबाज ही शुरुआत में स्विंग करा सकते है। 

टॉस यहां पर सभी पिच की तरह अहम भूमिका निभाएगा यहां की पिच पहले बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और तेज गेंदबाज दूसरी पारी में अपना जलवा बिखेर सकते है। 

यह भी पढ़े 

एक टिप्पणी भेजें