विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने जन्मदिन पर खुद को 49वां शतक लगाकर तोहफा दिया और साथ में उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
इसलिए आज हम इस लेख में विराट कोहली के अबतक के ऐसे रिकॉर्ड जानेंगे जिनका ना तो आपको पता होगा ना कोई तोड़ पाएगा तो लेख को पूरा जरूर पढ़ना कुछ इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा।
विराट कोहली ने तोड़े सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स और ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिनको कोई नही तोड़ सकेगा |
सबसे तेज 26 हजार रन
रन | 26209 |
पारियां | 570 |
औसत | 54.03 |
विराट कोहली इसे चौथे इंटरनेशनल खिलाड़ी है जो 26000 रन का आंकड़ा छू सके है इनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग ये कारनामा कर चुके है।
लेकिन विराट के रिकॉर्ड में कुछ खास है वो है सबसे कम पारियों में 26 हजार रन बनाना जो 54.03 के औसत से जो शायद ही अब कोई खिलाड़ी बना पाए अगर ऐसा कोई आपको लगता है तो कॉमेंट जरूर करें।
सबसे ज्यादा वनडे शतक
विराट कोहली ने अभी तक सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर ली है।
लेकिन जिस हिसाब से विराट कोहली खेल रहें है वे अभी 4 साल और खेलेंगे और इतने टाइम में वे अभी 20 शतक और लगाएंगे जो की किसी के द्वारा तोड़ना नामुमकिन ही होगा।
एक आईपीएल सीजन में 973 रन
विराट कोहली ने अपने पीक 2016 में आईपीएल में 973 रन बनाए थे जो आजतक किसी से नहीं टूटा है और अब के हालात को देखकर लगता है की कोई उनका यह रिकॉर्ड नही तोड़ पाएगा।
विराट कोहली के नाम बिना बॉल किए विकट लेने का रिकॉर्ड भी है
आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है की विराट कोहली ने बिना कोई बॉल फेंके विराट के लिया है ऐसा हुआ 2011 में इंग्लैड के खिलाफ जब बल्लेबाजी केविन पीटरसन कर रहे थे विराट ने उनको करियर की पहली बॉल डाली बॉल वाइड थी लेकिन एमएस धोनी ने केविन पीटरसन को स्टंप आउट कर दिया और वे बिना बॉल किए विकट लेने वाले पहले गेंदबाज बने ऐसा शायद ही अब कोई कर पाए।
सबसे सफल चेस मास्टर
अगर भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी है और विराट कोहली जम गए तो जीत पक्की समझिए विराट अबतक 56 पारियों में नाबाद रहें है जिनमे से 53 पारियों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।
टेस्ट में अपनी कप्तानी में 7 दोहरे शतक लगाना
विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 7 दोहरे शतक लगाए है जो की अबतक कोई खिलाड़ी नही कर पाया है कैप्टन रहते हुए विराट का ये रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए।
यह भी पढ़े
- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका आज के मैच की पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन भविष्यवाणी | BAN vs SL Today Match Pitch Report & Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi
- होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर की पिच रिपोर्ट और आंकड़े | Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report & Stats In Hindi
- एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट और आंकड़े | M Chinnaswamy Cricket Stadium Bengaluru Pitch Report & Stats In Hindi
- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली की पिच रिपोर्ट और आंकड़े | Arun Jaitley Cricket Stadium Delhi Pitch Report & Stats In Hindi
- रविंद्र सिंह भाटी के समर्थक नाराज क्यों बीजेपी ने दिया शिव विधानसभा से स्वरूप सिंह खारा को टिकट