Search Suggest

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️| Arun Jaitley Cricket Stadium Delhi Pitch Report & Stats In Hindi

Arun Jaitley Stadium Delhi Today Match Pitch Report & Records In Hindi Batting & Bowling ODI & T20 (फिरोज शाह कोटला , Firoz Shah Kotla)

अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित एक क्रिकेट मैदान है पहले इसका नाम फिरोज शाह कोटला मैदान था लेकिन बाद में इसका नाम बदला गया। 

यहां बाउंड्री की लंबाई 64 से लेकर 71 मीटर तक है बाकी गाइड के अनुसार बाउंड्री बनाई जाती है इसकी दर्शक क्षमता 55000 है। 

फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच रिपोर्ट (Firoz Shah Kotla Stadium Pitch Report)
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की आज के मैच की पिच रिपोर्ट 

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Arun Jaitley Stadium Pitch Report In Hindi

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है यहां पर तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनो को ही बराबर मदद मिलती है इसलिए इसे एक संतुलित पिच कह सकते है। 

टॉस जीतकर चाहे तो पहले बल्लेबाजी कर लें या गेंदबाजी आपकी तीन का ओवरऑल परफॉर्मेस तय करेगा कि आपका मैच कैसा जाने वाला है। 

यहां शुरुआत में रुककर खेलने वाला बल्लेबाज अंत में जमकर रन बना सकता है लेकिन दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवर्स में काफी मदद मिलती है। 

अगर आप आईपीएल के सभी मैचों से पहले उसकी पिच रिपोर्ट और ड्रीम टीम रिसर्च पोस्ट अपने मोबाइल पर सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल को जरूर ज्वाइन करें।

IPL 2024 DC vs MI Today Match | दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस आज का मैच

इस स्टेडियम में आज का आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बिच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। 

IPL Stats | आईपीएल आंकड़े 

अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक 84 आईपीएल मैच खेले गए है जिनमे से 37 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीते है। 

यहां पर टॉस जीतने वाली टीम 53% मैच जीत जाती है। 

Arun Jaitley Stadium Delhi में खेले गए लास्ट मैच आंकड़े 

इस स्टेडियम में आखिरी आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था वो मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था। 

दिल्ली कैपिटल्स 224/4

पृथ्वी शॉ ने 11 रन, फ्रेजर-मैक्गर्क ने 23 रन, अक्षर पटेल ने 66 रन, ऋषभ पंत ने 88 और स्टब्स ने 26 रन बनाए।

संदीप वॉरियर ने 3 विकेट और एक विकेट नूर अहमद ने लिया। 

गुजरात टाइटंस 220/8

रिद्धिमान साहा 39 रन, साईं सुदर्शन 65 रन, डेविड मिलर 55 और राशिद खान ने 21 रन बनाए। 

रसिख सलाम ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 और एक एक विकेट मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और निर्खिया ने लिया। 

यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी भी मदद नहीं है गलती से एक दो विकेट मिल जाते है कुलदीप ने दूसरी पारी में बढ़िया विकेट लिए है जिससे दूसरी पारी में यहां इनको काफी मदद मिलती है। 

आज के 7:30 बजे वाले LSG vs RR के मैच इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ की पिच रिपोर्ट 

DC vs MI Dream11 Prediction: हार्दिक पांड्या और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क कप्तान के बढ़िया ऑप्शन जानें आज के फैंटेसी टिप्स

अरुण जेटली स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड्स | Arun Jaitley Stadium ODI Stats 

खेले गए कुल मैच 30
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 15
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 15
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 252
उच्चतम स्कोर दक्षिण अफ़्रीका (428/5)
न्यूनतम स्कोर नीदरलैंड्स (90/10)
300+ स्कोर 4

अरुण जेटली स्टेडियम में टी20 रिकॉर्ड्स | Arun Jaitley Stadium T20 Stats 

खेले गए कुल मैच 7
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 3
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 4
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 164
उच्चतम स्कोर भारत (211/4)
न्यूनतम स्कोर श्रीलंका (120/10)
190+ स्कोर 2

Arun Jaitley Stadium Delhi में महिला क्रिकेट (Women's Cricket) Records 

ODI Stats 

खेले गए कुल मैच 2
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 1
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 1
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 153
उच्चतम स्कोर न्यूजीलैंड महिला (174/7)
न्यूनतम स्कोर भारत महिला (112/10)
200+ स्कोर 2

T20 Stats 

खेले गए कुल मैच 6
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 1
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 5
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 111
उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया महिला (132/6)
न्यूनतम स्कोर आयरलैंड महिला (91/7)
150+ स्कोर 6

Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report FAQs | अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली पिच रिपोर्ट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report Batting Or Bowling | अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच बैटिंग पिच है या बॉलिंग, बल्लेबाजी या गेंदबाजी

यह एक बल्लेबाजी फ्रेंडली पिच है जहां पर बड़े शॉट्स आसानी से लगते है क्योंकि सतह काफी शुष्क है और तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री है। 

लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी टर्न मिलती है लेकिन टी20 में यह एक गेंदबाजों और बल्लेबाजी के लिए संतुलित पिच है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें