राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: राजस्थान की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार से हारे हुए प्रत्याशी मनीष यादव को फिर से टिकट दिया है।
इस बार मनीष यादव का मुकाबला उपेन यादव से है जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है उपेन यादव का जीवन परिचय जानें के लिए यहां क्लिक करें।
मनीष यादव शाहपुरा |
मनीष यादव की जीवनी | Manish Yadav Biography In Hindi
मनीष यादव की उम्र (Age) 35 वर्ष है और उन्होंने पढ़ाई (Education Qualification) में पोस्ट ग्रेजुएट और एलएलबी की हुई है।
ये भी उपेन से पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष बनें उसके बाद 2013 में भाजपा से जुड़े लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने टिकट नही दिया तो निर्दलीय चुनाव लडे।
राजस्थान की सभी खबरें अब आपके व्हाट्सएप पर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं सभी खबरें सबसे पहले।
2018 में फिर कांग्रेस के टिकट से चुनाव लडे और निर्दलीय उम्मीदवार आलोक बेनीवाल से हार गए।
इनके पिताजी का नाम नटवरलाल यादव है और वे खेती का काम किया करते थे।
इनके पास बहुत कम संपत्ति है इनकी नेट वर्थ 75 हजार रुपए मात्र है।
इन्होंने एमए और एलएलबी दोनो राजस्थान विश्वविद्यालय से की थी।
यह भी पढ़े
- मालवीय नगर सीट से कितने प्रत्याशी खड़े हुए है किसे मिला टिकट कौन निर्दलीय
- कठूमर विधानसभा क्षेत्र से कौन कौन किस पार्टी से खड़ा हुआ? किसे मिला टिकट और कौन निर्दलीय
- दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान आज के मैच की पिच रिपोर्ट और ड्रीम 11 भविष्यवाणी | SA vs AFG Today Match Pitch Report & Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi
- शिखा मील बराला चोमू से कांग्रेस प्रत्याशी का संपूर्ण जीवन परिचय | Shikha Meel Barala Chomu Biography In Hindi
- अभिषेक चौधरी झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी जानें पूरा जीवन परिचय | Abhishek Chaudhary Jhotwara Biography In Hindi