Search Suggest

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Sawai Mansingh Stadium, Jaipur Today Match Pitch Report & Stats In Hindi

Sawai Mansingh Stadium, Jaipur Rajasthan Today Match Pitch Report & Records In Hindi Batting & Bowling ODI & T20

सवाई मान सिंह स्टेडियम (एसएमएस) जयपुर राजस्थान टुडे मैच पिच रिपोर्ट: सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर में स्थित एक बहुउद्देशीय खेल मैदान है इसका नाम जयपुर राज्य के महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय के नाम पर रखा गया था। 

इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30000 है इसपर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का स्वामित्व है और यह आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान है। 

इस स्टेडियम में पहला वनडे मैच 2 अक्टूबर 1983 को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया था। 

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर राजस्थान की आज के मैच की पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच रिपोर्ट | Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report In Hindi 

इस स्टेडियम की पिच पर आपको हल्की सी घास देखने को मिलती है जो तेज गेंदबाजों को मदद प्रदान करती है। 

यह पिच बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई पैदा करती है और गेंदबाज फ्रेंडली पिच है। 

यहां पर बड़े बड़े स्कोर नही बनते है टी20 में टीमें अभी तक 200 का स्कोर नही बना पाई है ना आईपीएल में ना इंटरनेशनल में इससे आपको अंदाजा लग जायेगा यहां बॉलर्स को कितनी ज्यादा मदद मिलती है। 

शुरुआत में तेज गेंदबाजों को वहीं बीच के ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और जो बल्लेबाज सिंगल निकलने में माहिर होते है वह टीम को सम्हाल सकते है। 

अगर आप क्रिकेट की सभी खबरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

IPL 2024 RR vs MI Today Match | राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस का आज का मैच 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में 38वा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

आईपीएल में आंकड़े | IPL Stats 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यहां अबतक 53 मैचों का आयोजन हुआ है जिनमे से 34 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। 
यहां पर टॉस जीतने वाली टीमों ने 28 मैच जीते है। 

Sawai Mansingh Stadium Jaipur में खेले गए लास्ट मैच आंकड़े 

इस स्टेडियम में आखिरी आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था जिसके आंकड़े कुछ इस प्रकार है। 

राजस्थान रॉयल्स 196/3

जायसवाल 24 रन, बटलर 8, संजू सैमसन 68, रियान पराग 76 और सिमरन हेटमायर ने 13 रन बनाए। 

उमेश यादव ने एक विकेट, राशिद खान 1 विकेट और एक विकेट मोहित शर्मा ने लिया। 

गुजरात टाइटंस 199/7 

इस पारी में कुलदीप सेन 3, चहल 2 और आवेश खान ने एक विकेट लिया। 

इस स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए विकेट निकालने के चांस ज्यादा है लेकिन राजस्थान की क्वालिटी स्पिन यहां खूब विकेट चटकाती है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में वनडे रिकॉर्ड्स | Sawai Mansingh Stadium Jaipur ODI Stats

खेले गए कुल मैच 19
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 7
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 12
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 244
उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया(359/5) 
न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड (125/10)
300+ स्कोर 2

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में टी20 रिकॉर्ड्स | Sawai Mansingh Stadium Jaipur T20 Stats

खेले गए कुल मैच 1
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 0
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 1
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 164
उच्चतम स्कोर न्यूजीलैंड (164/6)
न्यूनतम स्कोर न्यूजीलैंड (164/6)
150+ स्कोर 1

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Rajasthan में महिला क्रिकेट (Women's Cricket) Records

ODI Stats 

खेले गए कुल मैच 7
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 3
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 4
टाई, बेनतीजा और रद्द 0
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170
उच्चतम स्कोर भारतीय महिला (244/7)
न्यूनतम स्कोर श्रीलंका महिला (93/10)
200+ स्कोर 2

T20 Stats 

खेले गए कुल मैच NA
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते NA
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते NA
टाई, बेनतीजा और रद्द NA
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर NA
उच्चतम स्कोर NA
न्यूनतम स्कोर NA
150+ स्कोर NA

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report FAQs | सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर पिच रिपोर्ट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report Batting Or Bowling | सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच बैटिंग पिच है या बॉलिंग, बल्लेबाजी या गेंदबाजी

यहां की पिच गेंदबाजी के अनुकूल मानी जाती है यहां पर तेज गेंदबाजों को खासकर मदद मिलती है स्पिन गेंदबाज भी बीच में कुछ विकेट निकाल लेते है। 

बल्लेबाजों के लिए यहां थोड़ी कम मदद है इसलिए उन्हें टिककर खेलना ही लाभकर रहता है। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें