भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की रायवलरी में प्रसिद्ध ट्रॉफी बॉडर गावस्कर ट्रॉफी 2024 की शुरूआत होने जा रही है लेकिन इसी दिग्गज टीम के सामने मैच होने से पहले ही भारतीय टीम के एक एक करके खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे है तो ऐसे में भारतीय टीम की पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है आइए जानते है।
BGT 2024: जानें कैसी रहेगी पहले टेस्ट के लिए भारतीय Playing XI |
शुभमन गिल की अंगुली में चोट
गिल की प्रैक्टिस करते समय अंगुली में चोट लग है जिसके कारण वे चोटिल हो गए और उनके मैच खेलने के चांस ना के बराबर ही है।
इनकी जगह पहले टेस्ट मैच देवदत्त पडिक्कल को खेलने का मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा निजी कारणों से नहीं खेल पाएंगे पहला मैच
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो वो निजी कारणों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकते है जिसके कारण केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते है।
या अभिमन्यु ईश्वरन भी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है।
ध्रुव जुरैल को मिल सकता है सरफराज खान से पहले मौका
विकेटकीपिंग में ध्रुव जुरैल सरफराज खान को पछाड़ कर टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते है।
दोनों ही वीकेकीपिंग बल्लेबाज है लेकिन सरफराज का हालिया फॉर्म काफी ज्यादा खराब है और ध्रुव आईपीएल के साथ हालिया मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करके आए है।
बाकी खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर
टीम में हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी में से एक डेब्यू कर सकता है और बुमराह और सिराज के साथ आपको मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आ सकते है।
वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा कैसा रहेगा लेकिन आप हमारे साथ बनें रहें।
यह भी पढ़ें
- किंग्समीड स्टेडियम, डरबन दक्षिण अफ्रीका की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Kingsmead Stadium Durban South Africa Pitch Report & Stats In Hindi
- क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और आंकड़े 🏟️ | Queens Sports Club Bulawayo Pitch Report, Weather Forcast & Stats In Hindi
- एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Emerald High School Ground -EHIS Pitch Report & Stats In Hindi
- होलकर स्टेडियम इंदौर की पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और आंकड़े 🏟️ | Holkar Stadium Indore Pitch Report, Weather Forcast & Stats In Hindi
- वानखेड़े स्टेडियम मुंबई की पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और आंकड़े 🏟️ | Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report, Weather Forcast & Stats In Hindi