Search Suggest

एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और आंकड़े 🏟️ | Emerald High School Ground -EHIS Pitch Report, Weather Forecast & Stats In Hindi

Emerald High School Ground Indore Madhya Pradesh Today Match Pitch Report & Records In Hindi Batting & Bowling ODI & T20 | 2024

एमराल्ड हाई स्कूल स्टेडियम मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एक बहुउद्देशीय खेल मैदान है जिसकी दर्शक क्षमता (Capacity) 500 लोगों की है। 

इसमें क्रिकेट स्टेडियम के अलावा बास्केटबॉल और बॉलीबॉल कोर्ट, तैराकी, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, कार्ड और टेनिस कोर्ट की सुविधा भी है। 

यह स्टेडियम रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की घरेलू टीम का घरेलू मैदान होता है। 

एमराल्ड हाई स्कूल स्टेडियम की आज की पिच रिपोर्ट
Emerald High School Ground Today Match Pitch Report 

एमराल्ड हाई स्कूल मैदान की पिच रिपोर्ट | EMERALD High School Ground Pitch Report In Hindi

इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है लेकिन कई मौकों पर यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। 

यहां पर टॉस बहुत अहम भूमिका निभाता है इसलिए टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है ताकि वे बाद में पिच का लाभ उठा सके। 

यहां पर पहली पारी में औसत स्कोर सबसे ज्यादा है टेस्ट मैच में जैसे जैसे पारियां आगे जाती है औसत स्कोर कम होता जाता है। 

क्रिकेट की सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

क्रिकेट की खबरों का व्हाट्सएप चैनल 

Syed Mushtaq Ali Trophy Today Match | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आज का मैच

इस स्टेडियम में 23 नवंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सौराष्ट्र बनाम सिक्किम का मैच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। 

यहां दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे से कर्नाटक बनाम उत्तराखंड के बीच खेला जाएगा। 

एमराल्ड हाई स्कूल क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम में खेले गए लास्ट घरेलू मैच के आंकड़े 

इसमें पिछले मध्य प्रदेश बनाम ओडिशा के रणजी मैच के आंकड़े हम आपको बता रहें है। 

ओडिशा 498/10 

मध्य प्रदेश 318/10 

मध्य प्रदेश 291/4 

ओडिशा 38/1 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें