Search Suggest

मोना अग्रवाल शूटर का जीवन परिचय | Mona Agarwal Biography In Hindi

Mona Agarwal Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Parents Name, Husband & Boyfriend Name, Story In Hindi

मोना अग्रवाल (Mona Agarwal) एक भारतीय निशानेबाज है जिनका जन्म राजस्थान राज्य के सीकर जिले में हुआ। 

पेरिस पैरालंपिक 2024 में मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 

मोना अग्रवाल (Mona Agarwal)
मोना अग्रवाल (Mona Agarwal)

मोना अग्रवाल की जीवनी | Mona Agarwal Biography In Hindi 

पूरा नाम (Full Name)  मोना अग्रवाल (Mona Agarwal)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 8 नवंबर 1987 को राजस्थान के सीकर में
पति का नाम (Husband Name) रविंद्र चौधरी (Ravindra Chaudhary) 
बच्चों के नाम (Name Of Children) आरवी (5 वर्ष बेटी) 
अविक (3 वर्ष बेटा)
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)  राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक 
धर्म (Riligion) हिंदू
शौक बांसुरी बजाना

मोना अग्रवाल का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा 

मोना अग्रवाल का जन्म 8 नवंबर 1987 को राजस्थान के सीकर जिले में हुआ। 

मोना से पहले इनके माता पिता की दो और संताने थी लेकिन उनके माता पिता बेटा चाहते थे और मोना हो गई इसी कारण वे अपनी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं कर सकी। 

मोना अग्रवाल की शादी रविन्द्र चौधरी से हुई है और वें दो बच्चों की मां है उनकी एक बेटी आरवी 5 साल की और बेटा अविक 3 साल का है। 

इनके पति रविंद्र भी पूर्व व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी है लेकिन मस्तिष्क की चोट के कारण अब नही खेलते है। 

मोना अग्रवाल के दोनो पैर पोलियो से ग्रसित है जब वे मात्र 9 वर्ष की थी उनको पोलियो जो गया था। 

लेकिन मोना ने अपनी इस दिव्यांगता को अपनी सफलता के बीच में नहीं आने दिया उन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में घर छोड़ दिया क्योंकि उन्हें अपना स्वतंत्र कैरियर बनाना था। 

घर छोड़ने के बाद इन्होंने HR और मार्केटिंग का कार्य किया लेकिन साल 2016 में उनका ध्यान पैरा एथलेटिक्स की ओर पड़ा। 

मोना ने राजस्थान विश्वविद्यालय में कला (मनोविज्ञान) में स्नातक (B A.) किया है। 

इसके अलावा उन्होंने SHUATS से बिसनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर और डिजिटल मार्केटिंग में ऑनलाइन मास्टर किया है। 

कई अलग अलग खेलों में आजमाया हाथ

इन्होंने थ्रो इवेंट में राजस्थान राज्य की तरफ से प्रदापर्ण किया और इन इवेंट्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। 

मोना ने राज्य स्तर पर पैरा पावरलिफ्टिंग में भी भाग लिया और कई मेडल इन्होंने जीते। 

शीटिंग बॉलीबॉल टीम की कप्तान बनी

इसके अलावा शीटिंग बॉलीबॉल में भी मोना ने अपना हाथ आजमाया और कप्तान बनी साल 2019 में राष्ट्रीय सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान को गोल्ड मेडल दिलाया।

इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में इनका सिलेक्शन हुआ लेकिन प्रेगनेंसी की वजह से ये उसमें भाग नही ले सकी। 

अगर आप किसी भी राज्य या केंद्र की सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो आपको करेंट अफेयर्स, GK और इतिहास के लिए हमारे चैनल जरूर ज्वाइन करने चाहिए लिंक नीचे है।

अंत में शुरू की शूटिंग 

मोना अग्रवाल ने दिसंबर 2021 से राइफल शूटिंग शुरू की और साल 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीता। 

साल 2023 में इन्होंने इंटरनेशनल विश्व कप में मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत अपना नाम रोशन किया। 

इसके बाद अपने चौथे इंटरनेशनल इवेंट में मोना ने गोल्ड मेडल जीता और पेरिस पैरालंपिक कोटा हासिल कर एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया। 

मोना अग्रवाल के बारे में रोचक तथ्य 

आपको जानकर हैरानी होगी की मोना अग्रवाल ने 2021 में ही शूटिंग शुरू की और उनकी उम्र 36 साल है और मात्र 3 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा ये रहा की उन्होंने अब कांस्य पदक जीत लिया है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें