Dholagarh Mela 2024: धौलागढ़ माता का मंदिर राजस्थान के अलवर जिले में कठूमर क्षेत्र में लक्ष्मणगढ़ से 10 किलोमीटर दूर बहतुकलां में स्थित है।
आज हम देवी धौलागढ़ माता के मेले के बारे में सभी जानकारी विस्तार से जानेंगे तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
धौलागढ़ माता मंदिर (Dhaolagarh Mata Mandir 2024) |
धौलागढ़ देवी का मेला कब से कब तक भरेगा?
धौलागढ़ माता का मेला वैशाख मास की पूर्णिमा से अमावस्या तक लगता है कहीं कहीं इसका जिक्र 7 दिन का आता है लेकिन यह मेला पूरे 15 दिन तक भरता है।
पहले तीन दिन तक पशुओं का मेला उसके बाद मेला लगता है और श्रद्धालु राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश से यहां दर्शन के लिए आते है।
इस साल यह मेला 24 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक भरेगा तो आप यदि झमाझम मेले में आना चाहें तो 28 अप्रैल से 6 मई तक कभी भी आ सकते है।
धौलागढ़ माता को किस चीज का प्रसाद चढ़ाया जाता है?
धौलागढ़ माता के मंदिर में खील बतासे का प्रसाद चढ़ाया जाता है उसके साथ नारियल और अगरबत्ती के साथ फूल भी दिए जाते है।
कई लोगो माता को अठवाई यानी मालपुए भी लेकर आते है उनका भोग लगाते है।
प्रसाद का खर्चा आपका 20 रुपए से लेकर ₹200 तक हो सकता है।
धौलागढ़ मेले में जाने से पहले किन चीजों का ध्यान रखें?
- सबसे पहले तो आप अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा करके पर्ची जरूर लें और उसे सम्हाल के रखें या उसकी फोटो भी अपने फोन में ले सकते है।
- अगर आपके साथ बच्चे है तो उनका विशेष ध्यान रखें और बच्चे यदि 10 वर्ष से कम उम्र के है तो आरती के समय उनको मंदिर में ऊपर ना लेके जाए क्योंकि वहां पर ज्यादा भीड़ होती है।
- आपके पैसे का विशेष ध्यान रखें क्योंकि वहां पर जेब कतरे भी काफी मात्रा में होते है जो बच्चो तक को किडनैप कर लेते है।
- आपके पास किराए के अलावा कम से कम ₹500 होने चाहिए मेले को सही तरह से इंजॉय करने के लिए तो उसके इंतजाम आप जरूर कर लें।
क्या मेले में पार्किंग की व्यवस्था है?
हां मेले में दो जगह पार्किंग की व्यवस्था है एक लेफ्ट साइड और एक राइट साइड दोनो तरफ आप अपने वाहन पार्क कर सकते है।
एक मोटरसाइकिल का ₹30 लिया जाता है कर का ₹200 तक लिया जाता है।
मेले में क्या क्या चीजें मिलती है?
मेले में आपको लगभग काम की सभी चीजें मिलती है जैसे मिट्टी के बर्तन, स्टील और तांबे पीतल के बर्तन, बच्चों के खिलौने, लकड़ी के समान, बाकी चाइनीज समान भी मेले में मिलता है।
मेले में क्या क्या देखें?
मेले में सबसे पहले आप मैया के दर्शन करें, इसके बाद उपर मेले में प्रसाद का वितरण होता रहता है उसका आनंद लें।
उसके बाद आप बड़े झूले, छोटे झूले और भी अनेकों चीजें आप देख सकते है।
धर्मशाला और खाने के व्यवस्था भी मेले में होती है या नही?
मेले में आपको अनेकों धर्मशालाएं मिलेंगी जिनमे आप रात में ठहर सकते है और खाने की व्यवस्था भी आपको मिलेगी ऊपर मंदिर के पास बाहर निकलने के द्वार में भी आपको खाने की व्यवस्था मिलेगी तो उसके लिए आप निश्चिंत रहें।
यह भी पढ़ें
- CSK vs LSG Dream11 Prediction: पिछले मैच के आंकड़े और पिच रिपोर्ट से आज की ड्रीम टीम में किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान
- एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | M A Chidambaram Stadium Chennai Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Sawai Mansingh Stadium, Jaipur Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Eden Gardens Cricket Stadium Kolkata Pitch Report & Stats In Hindi
- महाराजा यादविंद्र सिंघ, मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Maharaja Yadavindra Singh Cricket Stadium, Mullanpur Today Match Pitch Report & Stats In Hindi