इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज यानी 23 अप्रैल का मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
आज हम इस लेख में इस मैच से पहले पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़ों से इसकी फैंटेसी टीम जानेंगे तो लेख को पूरा जरूर पढ़ना।
![]() |
IPL 2024 CSK vs LSG Today Match Dream11 Prediction In Hindi |
सबसे पहले जान लेते है एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेपोक की पिच रिपोर्ट | CSK vs LSG Pitch Report In Hindi
एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच गेंदबाजी के अनुकूल है खासकर स्पिन गेंदबाजों के लिए यह एक स्वर्ग है यहां पर स्पिन गेंदबाजों को तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा विकेट मिलती है।
लेकिन इस साल आंकड़ों को देखें तो यहां तेज गेंदबाजों को भी काफी विकेट मिल रही है लेकिन यह एक स्लो सतह वाली पिच है।
यहां पर बड़े बड़े स्कोर नही बनते है यहां 160+ टोटल जीत के काबिल होता है लेकिन आपके पास क्वालिटी स्पिनर होने चाहिए।
टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करना सही रहता है लेकिन फिर भी यदि टॉस जीतकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़े तो तेजी से शुरुआत करनी चाहिए।
एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई की पूरी पिच रिपोर्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
अब जान लेते है दोनो टीमों के हुए आईपीएल मैच के आंकड़े
इन दोनो टीमों का पिछला मैच इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ में हुआ जो भी एक स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल पिच है उस मैच के आंकड़े इस प्रकार है।
चेन्नई सुपर किंग्स 176/6
अजिक्य रहाणे 36 रन, गायकवाड 17 रन, जडेजा 57 रन, मोइन अली 30 और धोनी 28 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।
कुणाल पांड्या 2 विकेट, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और स्टोइनिस ने एक एक विकेट लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स 180/2
क्विंटन डि कॉक 54 रन, केएल राहुल 82 रन और निकोलस पूरन ने 23 रन बनाए।
रहमान और पथिराना ने एक के विकेट लिया।
हर मैच से पहले उसकी सभी खबरें और फैंटेसी टिप्स जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें।
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का टेलीग्राम चैनल |
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का व्हाट्सएप चैनल |
क्रिकेट की ताजा खबरों और फैंटेसी टिप्स का यूट्यूब चैनल |
आईपीएल में अबतक CSK vs LSG के खिलाड़ियों के आंकड़े
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: केएल राहुल 286 रन, निकोलस पूरन 246 रन, शिवम दुबे 245 रन, ऋतुराज गायकवाड 241 रन, क्विंटन डि कॉक 228 रन और अजिक्य रहाणे ने 160 रन बनाए है।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी: मुस्तफिजुर रहमान 11 विकेट, पथिराना 9 विकेट, यश ठाकुर 8 विकेट, मयंक यादव 6 विकेट, तुषार देशपांडे 6 विकेट और मोहसिन खान ने 6 विकेट लिए है।
CSK vs LSG Today Match Playing XI
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रविंद्र, अजिक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, पथिराना और रहमान।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, डी कॉक, दीपक हुडा, स्टोइनिस, पूरण, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और मैट हेनरी।
CSK vs LSG Today Match Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi | चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आज के मैच की ड्रीम टीम भविष्यवाणी
आप अपनी फैंटेसी टीम मे केएल राहुल, निकोलस पूरन, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड, डी कॉक, रहाणे, रहमान, मोहसिन खान, जडेजा, कुणाल पांड्या को रख सकते है बाकी रोज अपडेट के लिए उपर जो लिंक है उससे हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें।
यह भी पढ़ें
- एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | M A Chidambaram Stadium Chennai Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Sawai Mansingh Stadium, Jaipur Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Eden Gardens Cricket Stadium Kolkata Pitch Report & Stats In Hindi
- महाराजा यादविंद्र सिंघ, मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | Maharaja Yadavindra Singh Cricket Stadium, Mullanpur Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- DC vs SRH Dream11 Prediction: डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड है कप्तानी के सही ऑप्शन उपकप्तान किसे बनाए जान लें पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़ों से