Search Suggest

काशवी गौतम की जीवनी: चाची के कहने से क्रिकेट शुरू किया लडको संग खेली और बन गई सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी | Kashvi Gautam Biography In Hindi

Kashvi Gautam WPL Biography, Age, Net Worth, Contact Mobile Number, Parents Name, Caste $ Latest News In Hindi

  • विमेन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के लिए गुजरात जायंट्स ने काशवी गौतम को 2 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर खरीदा है। 
  • काशवी जब चंडीगढ़ में लड़को संग क्रिकेट खेलती थी तब लोगों के तानों से परेशान होकर उन्होंने अपने बाल कटवा लिए।
  • चाची के कहने पर काशवी ने क्रिकेट खेलने की दुनियां में कदम रखा था। 
  • प्रैक्टिस करने के लिए काशवी को अपना घर तक शिफ्ट करना पड़ा था। 
  • एक मैच में ले चुकी है 10 विकेट कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी
  • माता पिता का सपना भारतीय टीम की कप्तानी करें बेटी इस लेख में जानेंगे काशवी गौतम के जन्म से अबतक की कहानी तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 
Kashvee Gautam Biography
काशवी गौतम (Kashvi Gautam)

कौन है काशवी गौतम? जीवन परिचय| Who Is Kashvi Gautam Biography

काशवी गौतम एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जिनका जन्म 18 अप्रैल 2003 को चंडीगढ़ में हुआ। 20 साल की काशवी दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी करती है। 

इनका घर पंजाब के जिकरपुर में है और ये दो बहन है जिनमे काशवी बड़ी बहन है। इनके माता पिता का नाम सुदेश शर्मा और सीमा शर्मा है। 

पूरा नाम (Full Name) काशवी गौतम (Kashvee Gautam)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 18 अप्रैल 2003 (जिकरपुर पंजाब चंडीगढ़)
माता पिता का नाम (Parents Name) सुदेश शर्मा पिताजी और सीमा शर्मा माताजी
कोच का नाम नागेश गुप्ता
जाति और धर्म (Caste & Religion) पंडित हिंदू
चाची का नाम  सुनीता शर्मा
संपत्ति (Net Worth) ₹2 करोड़
पढ़ाई (Education Qualification) खालसा कॉलेज सेक्टर 26 चंडीगढ़ से बीए फाइनल

अगर आप क्रिकेट की और WPL की भी सभी खबरें सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

क्यों चर्चा में है काश्वी गौतम? 

विमेन प्रीमियर लीग (WPL 2024) में काशवी को जब गुजरात जायंट्स ने ₹2 करोड़ में खरीदा तो सोशल मीडिया सहित न्यूज में वो छा गई क्योंकि वे विमेन प्रीमियर लीग के अबतक के इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई है। 

वे केवल इसको लेकर चर्चा में नही है बल्कि कई और कारण भी है जो उनको एक महान खिलाड़ी बनाते है तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 

सुनीता शर्मा के कहने पर शुरू किया क्रिकेट खेलना 

काशवी गौतम जीकरपुर पंजाब की रहने वाली है और वहां इन्होंने अपनी चाची सुनीता शर्मा के कहने से क्रिकेट खेलना शुरू किया। 

काशवी 6 साल की छोटी उम्र में ही गली के लडको के साथ क्रिकेट खेला करती थी। 

लडको के साथ क्रिकेट खेलने के लिए बाल कटवा लिए 

जब काशवी लडको के साथ गली में क्रिकेट खेलती थी तब कुछ लोग कहते थे की लड़की होकर लडको के साथ खेलती है यह क्रिकेट की लडको का खेल है। 

तो काशवी ने अपने बाल छोटे करवा लिए और क्रिकेट खेलना जारी रखा बाल छोटे करवा लेने से वे लडको जैसी लगने लगी और अब भी उनके बाल छोटे ही है। 

पढ़ाई और प्रैक्टिस में बैठाया कॉम्बिनेशन और किया घर चेंज

काशवी गौतम का शुरुआत में चंडीगढ़ सेक्टर 32 में रहती थी और कोच नागेश गुप्ता के मार्गदर्शन में तैयारी कर रही थी। 

लेकिन बाद में नागेश गुप्ता ने एकेडमी पीरमुच्छला में शुरू की तो काशवी ने अपना कोच नही बदला और उन्होंने अपना घर शिफ्ट किया और ढकौली में रहने लग गई। 

पढ़ाई में वो खालसा कॉलेज सेक्टर 26 चंडीगढ़ से B.A. फाइनल कर रही है। 

वे सुबह रोज क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जाती है और घर आकर पढ़ाई करती है जैसे अपने समय में महेंद्र सिंह धोनी किया करते थे। 

पढ़ाई में भी काशवी कम नही है उन्होंने है बार अव्वल दर्जे से 90% के आसपास अंक लेकर सभी क्लास पास की है। 

कितनी संपत्ति की मालिक है काशवी गौतम

काशवी गौतम के पास अभी तक कोई खास संपत्ति नही है क्योंकि उन्होंने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 

अब जाकर पहली बार उन्हे WPL में खेलने के लिए चुना गया है पिछली बार तो वो अनसोल्ड रह गई थी। 

काशवी गौतम की अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियां

एक मैच में 10 विकेट ले चुकी है काशवी: जगह आंध्र प्रदेश का कडपा और वर्ष 2020 में काशवी गौतम ने यह कारनामा किया 

मैच BCCI महिला अंडर 19 एकदीवशीय टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 12 रन देकर सभी 10 विकेट झटक लिए। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें