Search Suggest

IPL 2024: समीर रिवजी कौन है जिसे CSK ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा जानें पूरा जीवन परिचय | Sameer Rajvi Cricketer Biography In Hindi

Sameer Rajvi Biography, Age, Wife, Girlfriend, Height, Weight, Net Worth, Contact Mobile Number Caste Religion, Parents Name & All Information In Hi

क्यों चर्चा में है समीर रिजवी?

  • 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले समीर रिजवी को आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा है। 
  • मामा है क्रिकेट कोच वहां से मिला क्रिकेट खेलने का हौसला। 
  • पूरा लेख जरूर पढ़ें इनके बारे में सबकुछ समझ आ जायेगा। 
Sameer Rajvi Biography In Hindi
समीर रिजवी | Sameer Rajvi 

अब जानते है कौन है समीर रिजवी? | Who Is Sameer Rajvi? 

  • समीर रिजवी एक भारतीय क्रिकेटर है जो एक स्पिन ऑल राउंडर है और वे उत्तर प्रदेश से आते है। 
  • स्पोर्ट्स इंडस्ट्री मेरठ के बेगमपुर में स्थित आफताब की कोठी में रहते है समीर रिजवी।
  • समीर के पिताजी का नाम हसीन अख्तर जो पेशे से एक किसान है और उनकी माता जी रुखसाना गृहणी है। 
  • समीर रिजवी की उम्र फिलहाल 23 साल है और वे करोड़पति बन गए है। 
  • इनकी दो बहने है एक का नाम सबा और एक का नाम अबा और एक भाई अफसीन है। 
क्रिकेट और आईपीएल की सभी खबरें अगर आप सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पे पाना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करें हमारा व्हाट्सएप चैनल। 

यूपी टी20 लीग में समीर रिजवी का प्रदर्शन 

  • 10 मैचों में खेले 9 बार बल्लेबाजी आई 50.56 की औसत से समीर ने 455 रन बनाए।
  • इनमे 2 शतक एक अर्धशतक के साथ 35 छक्के और 38 चौके शामिल है। 
  • समीर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के लिए घरेलू लीग में कानपुर सुपरस्टार के लिए खेलते है। 

समीर रिजवी के मामा है क्रिकेट कोच 

  • तनकीब अख्तर समीर के मामा का नाम है जो एक क्रिकेट कोच है जिनके साथ वे बचपन से ही क्रिकेट खेलने जाया करते थे। 
  • आज उनकी ही बदौलत वे यहां तक पहुंचे है। 

विराट कोहली को देखते है और सचिन तेंदुलकर है आइडल

  • दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में इन्होंने बताया की उन्हे विराट कोहली को बल्लेबाजी देखना काफी पसंद है और वे सचिन तेंदुलकर की तरह बनना चाहते है।

समीर के अन्य रिकॉर्ड्स 

  • इन्होंने 2018 में अंडर 19 टीम में जगह बनाई थी। 
  • 2019 में रणजी में डेब्यू किया था। 
  • 2021 में विजय हजारे ट्राफी में डेब्यू किया। 

समीर रिजवी का रिंकू सिंह से कनेक्शन 

  • रिंकू सिंह ने ही उन्हें यूपी के लिए खेलने की डेब्यू कैप दी थी। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें