राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अलवर जिले की तिजारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के योगी बाबा बालकनाथ जी महाराज के सामने कांग्रेस ने मुस्लिम नेता इमरान खान को टिकट दिया है।
इस लेख में हम जानेंगे इमरान खान की जीवनी (Imran Khan Biography), उसकी संपत्ति (Net Worth) और उसके बाद में सभी जानकारी (All Information) तो लेख को पूरा जरूर पढ़ना।
इमरान खान तिजारा बायोग्राफी (Imran Khan Tijara Biography) |
अब राजस्थान चुनाव की सभी खबरें आपके WhatsApp पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और Follow करें।
Imran Khan Tijara Biography In Hindi | इमरान खान तिजारा जीवन परिचय
पूरा नाम (Full Name) | इमरान खान (Imraan Khan) |
पिताजी का नाम (Father Name) | इरसब खान (Irsab Khan) |
उम्र (Age) | 34 वर्ष |
क्रिमिनल केस | 0 |
संपत्ति (Net Worth) | 1 करोड़ 63 लाख |
शिक्षा (Education Qualification) | 1. 2003 में सीबीएसई बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण। 2. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग 2007 में राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड हरियाणा |
इमरान खान को कांग्रेस ने क्यों टिकट दिया है
पार्टी ने यहां अल्पसंख्यक कार्ड खेला है साथ ने तिजारा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है जहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या काफी मात्रा में है।
अभी तक इस सीट से कांग्रेस पार्टी के हारने की वजह बसपा रही है क्योंकि वे मुस्लिम वोटों को काटती है इसलिए बीजेपी यहां जीत जाती है लेकिन इसबार बसपा के उम्मीदवार को ही टिकट दिया गया है।
क्या बाबा बालकनाथ को से सकते है टक्कर
इमरान खान की मेवात इलाके में काफी ज्यादा पकड़ है और उन्हें बसपा से भी टिकट मिला था लेकिन टिकट वापस ले लिया गया उसके बाद उन्हें कांग्रेस का टिकट मिला।
मेव आबादी काफी मात्रा में होने के साथ कांग्रेस के वोटरों का साथ लेकर इमरान इस बार बाबा बालकनाथ को कड़ी टक्कर देने वाले है इसलिए आप हमारा व्हाट्सएप चैनल खबरों के लिए ज्वाइन कर लें ऊपर लिंक है।
यह भी पढ़े
- राजस्थान रायसिंह नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट सोहन नायक को जानें जीवनी और संपत्ति
- रायसिंह नगर से बीजेपी प्रत्याशी बलवीर सिंह लूथरा का जीवन परिचय
- Sriganganagar Jaideep Bihani Biography In Hindi: जानें कौन है जयदीप बिहाणी जिन्हे बीजेपी ने दिया श्रीगंगानगर से टिकट
- राजस्थान कठूमर विधानसभा क्षेत्र से संजना जाटव को कांग्रेस का टिकट जानें जीवनी
- श्रीगंगानगर से कांग्रेस कैंडिडेट अंकुर मिगलानी का जीवन परिचय जानें पूरी जानकारी