वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मैच अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच एमसीए स्टेडियम पुणे में 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। अफगान टीम अभी तक मजबूत नजर आ रही है उन्होंने पाकिस्तान और इंग्लैंड को हरा दिया है और इस मुकाबले को जीतकर इस वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर कर सकती है।
अफगान प्लेयर्स अभी शानदार फॉर्म में है और अच्छा कर रहें है और भारत में आईपीएल खेलने का लाभ उठा रहें है पाकिस्तान जैसे टीम को वनडे में पहली बार हराकर अफगानिस्तान के हौसले बुलंदी पर है और उन्हें अजय जडेजा के रूप शानदार मेंटर मिल चुके है।
वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम इस बार वर्ल्ड कप में इतना खास नही कर सकी है लग ही नहीं रहा ये श्रीलंका की टीम तो इस लेख को पूरा पढ़े और जानें पिच रिपोर्ट के हिसाब से आज कौन कौनसे प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।
लेकिन उससे पहले अगर आप क्रिकेट की सभी खबरें अपने व्हाट्सएप पर सबसे पहले चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा व्हाट्सएप जरूर ज्वाइन करें।
![]() |
SL vs AFG Pitch Report: जानें आज के वर्ल्ड कप मैच की पिच रिपोर्ट |
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे पिच रिपोर्ट | Maharashtra Cricket Association MCA Stadium Pune Pitch Report In Hindi
AFG vs SL MCA Stadium Pitch Report: एमसीए स्टेडियम में अभी तक 8 वनडे (ODI) मैच खेले गए है जिनमे से 4 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 4 मैच पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए।
यह एक बैटिंग पिच है जिसके कारण यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करने पर औसत स्कोर 301 रन का रहता है जो वनडे के हिसाब से सही है।
टी20 में भी वही हाल है 4 मैच खेले गए है और पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत 50-50% का है।
इस स्टेडियम में पिछला मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने 256 रन 8 विकेट खोकर बनाएं और भारतीय टीम ने विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत मैच जीत लिया।
इस मैच चारो ओपर्न्स ने खूब रन बनाएं तंजीद हसन 51 रन लिटन दास 66 रन रोहित शर्मा 48 रन और गिल ने 53 रन बनाएं थे। अगर आप टीम बना रहें है तो टॉप ऑर्डर प्लेयर्स को अपनी टीम में जरूर रखें।
इसमें 5 विकेट तेज गेंदबाजों ने और 3 विकेट स्पिनर ने लिए अगर आप ड्रीम टीम में तेज गेंदबाजों को रखें तो अच्छा रहेगा।
वें खिलाड़ी जो कर सकते है इस मैच में अच्छा प्रदर्शन
पथुम निशांका, परेरा, मेंडिस और समर्विक्रमा, मैथ्यूज और राशिद खान के साथ गुरबाज को अपनी टीम में जरूर रखें बाकी की टीम आपको टेलीग्राम चैनल पर मिल जायेगी और व्हाट्सएप पर भी मिलेगी तो दोनो को ज्वाइन करें।
यह भी पढ़े
- भारत बनाम इंग्लैंड इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ पिच रिपोर्ट और पुराने आंकड़े | IND vs ENG Today Match Ekana Sportz City Lucknow Pitch Report In Hindi
- ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली पिच रिपोर्ट | AUS vs NED Today Match Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report In Hindi
- World Cup 2023 Points Table का गणित: भारतीय टीम की स्थिति मजबूत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मुश्किल में
- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट | SA vs BAN Today Match Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report In Hindi
- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट | PAK vs AFG M A Chidambaram Stadium Chennai Pitch Report In Hindi Today Match