Sportsshots.in राजस्थान की खबरें 

Search Suggest

World Cup 2023 Points Table का गणित: भारतीय टीम की स्थिति मजबूत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मुश्किल में

Cricket World Cup 2023 Points Table, Cricket World Cup, IND vs PAK, IND vs AUS, IND vs ENG

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक के बाद एक उलटफेर सामने आ रहे है इस बार पाकिस्तान की टीम ने वनडे (ODI) में पहली बार पाकिस्तान को हरा दिया और गत चैंपियन इंग्लैंड को भी अफगानिस्तान की टीम हरा चुकी है और इस बार वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार बन रही है ज्यादा नहीं तो सेमीफाइनल तक तो अफगानिस्तान की टीम जा सकती है तो आइए जानते है पॉइंट्स टेबल के कुछ गणित जिससे पता चले कौन कैसे कहां तक पहुंच सकता है। 

Points Table World Cup 2023
वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल (Afg vs PAK, aus vs ind ind vs pak)

वर्ल्ड कप 2023 का आधा सफर हो चुका है अभी आधे मैच बाकी है लेकिन अभी तक सेमीफाइनल में कौन कौनसी टीम खेलेगी इसका समीकरण अभी गड़बड़ाया हुआ है इस लेख में हम आपको ये समस्या दूर कर देंगे और बताएंगे की कैसे भारतीय टीम इस बार विश्व कप जीत सकती है। 

टीम का नाममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेपॉइंट्स
भारत55010
न्यूज़ीलैंड 5418
साउथ अफ्रीका 4316
ऑस्ट्रेलिया 4224
पाकिस्तान5234
अफगानिस्तान5234
बांग्लादेश4132
नीदरलैंड4132
श्रीलंका4132
इंग्लैंड4132

पाकिस्तान की राह कठिन सेमीफाइनल आसान नहीं 

पाकिस्तान की टीम 5 मैचों में से तीन मैच हार गई है और सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है पाकिस्तानी टीम को अभी अपने बचे चार मैच दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेलने है। आस अगर पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो ये चारों मैच जीतने होंगे और उसके बाद भी पक्का नहीं है की सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे क्योंकि और तीन भी इतने ही अंक बना सकती है और नेट रनरेट से सेमीफाइनल का फैसल हो सकता है। 

अफगान टीम भी प्रबल दावेदार 

अफगानिस्तान की टीम के भी अभी तक 4 मैच बचे है लेकिन अगर उनमें से कुछ मैच अफगान टीम जीत जाती है तो वो और टीमों का समीकरण बिगाड़ देगी और बाकी टीमों को फिर सेमीफाइनल में पहुंचने में आसानी होगी। 

भारतीय क्रिकेट टीम की स्थिति मजबूत 

भारतीय टीम ने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते है और सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और जहां तक होगा अब भारतीय टीम को एक मैच और जीतना है और हम फिर सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। क्रिकेट की लेटेस्ट न्यूज के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें लिंक उपर दिख रहा होगा। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें