Search Suggest

प्रीति पाल रेसर का जीवन परिचय | Preeti Pal Biography In Hindi

Priti Pal Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Parents Name, Husband & Boyfriend Name, Story In Hindi

प्रीति पाल (Priti Pal) एक भारतीय पैरा रेसर है।  जिन्होंने ने पेरिस पैरालिंपिक खेल 2024 में महिलाओं की टी35 रेस में कांस्य पदक जीता। 

प्रीति ने इस पैरालंपिक में 100 मीटर की रेस 14.21 सेकंड में पूरी की और अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया।

प्रीति पाल की जीवनी | Prithi Pal Biography In Hindi 

पूरा नाम (Full Name) प्रीति पाल (Prithi Pal)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 22 सितंबर 2000 उत्तर प्रदेश मेरठ

प्रीति पाल का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा 

प्रीति पाल का जन्म 22 सितंबर 2000 को उत्तर प्रदेश के मेरी में एक किसान परिवार में हुआ। 

इनके साथ ऐसा हुआ की इनके जन्म के 6 दिन बाद ही इनके निचले शरीर पर प्लास्टर बांधना पड़ा उसके बाद कई सालों तक इलाज चला लेकिन फायदा मिलता नही दिखा। 

प्रीति जब महज पांच साल की थी तब उन्हे कैलिपर पहनना पड़ा और लोगो ने उनके चलने पर भी कहा की वे कभी नही चल पाएंगी। 

सोशल मीडिया से चढ़ा खेलों का रंग 

प्रीति को सोशल मीडिया से पैरालंपिक खेलों के बारे में पता चला और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नही देखा उसी में अपना कैरियर बनाने की ठान ली। 

गरीब परिवार में पैदा होने के कारण प्रीति के खेल जीवन में भी काफी कठिनाइयां आई लेकिन उन्होंने इससे हार नही मानी। 

अगर आप किसी भी राज्य या केंद्र की सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो आपको करेंट अफेयर्स, GK और इतिहास के लिए हमारे चैनल जरूर ज्वाइन करने चाहिए लिंक नीचे है।

फातिमा खातून ने दिया साथ 

प्रीति पाल की मुलाकात पैरालंपिक एथलीट फातिमा खातून से हुई जिन्होंने ही इन्हे पैरा-एथलेटिक्स की गाइडेंस दी। 

फातिमा की मदद से इन्होंने 2018 में स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा की। 

बाद में इन्होंने एशियन पैरा गेम्स 2022 में 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंट्स में चौथा स्थान हासिल किया था।

कोच गजेंद्र सिंह के गुरों से हासिल किया मेडल 

अबतक मेडल हाथ ना लगने से फातिमा निराश नहीं हुई इन्होंने दिल्ली के कोच गजेंद्र सिंह की देखरेख में अपनी दौड़ की तकनीक में सुधार किया। 

गजेंद्र सिंह की कोचिंग ने इनको वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में सिलेक्ट होने में मदद की। 

प्रीति ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में 100 और 200 मीटर इवेंट्स में कांस्य पदक जीता और सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी।

प्रीति पाल (Preethi Pal) को मिले मेडल और सम्मान 

  • वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में 2 कांस्य पदक जीते। 
  • भारतीय ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024 में 2 स्वर्ण पदक जीते। 
  • राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में 2 स्वर्ण पदक जीते। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें