Search Suggest

जाखम बांध की स्थिति, ऊंचाई, निर्माण से लेकर इतिहास तक की पूरी जानकारी

Complete information about Jakham Dam from its status, height, construction to its history In Hindi

यह बांध जाखम नदी पर बना हुआ है जो छोटी सदर इलाके के छोटे से गांव जाखमिया से निकलती है। यह बांध सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है। 

सबसे पहला सवाल जाखम बांध कहां स्थित है? 

जाखम बांध राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में प्रतापगढ़ तहसील के अनूपपुरा गांव में स्थित है जो धरियावाड़ से 32 किलोमीटर और प्रतापगढ़ शहर से 35 किलोमीटर दूर है। 

जाखम बांध के बारे में मुख्य बातें

  • जगह: प्रतापगढ़ जिले का अनूपपुरा गांव 
  • उद्देश्य: सिंचाई 
  • स्थिति: जल भराव से सिंचाई चालू 
  • नींव/ निर्माण कार्य की शुरुआत: 14 मई 1968 नींव और 1969 में कार्य की शुरुआत 
  • मालिक: राजस्थान सरकार 
  • लंबाई: 253 मीटर यानी 830 फीट
  • ऊंचाई: 31 मीटर 
  • कुल क्षमता: 5015 मिलियन घन फीट 
  • योग्य भूमि: 52,354 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकती है
  • परियोजना में लागत: ₹106.03 करोड़

जाखम बांध का इतिहास 

जाखम बांध की नींव 14 मई 1968 को राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया ने रखी थी।

नींव रखने के बाद भी बांध बनने का कार्य साल 1969-70 में शुरू हुआ और यह साल 1986 मे बनकर तैयार हो गया। 

बांध बनने के बाद भी यह सिंचाई परियोजना के लिए उपलब्ध नहीं रहा लेकिन मार्च 2000 में इस बांध में सिंचाई परियोजना शुरू की गई। 

अगर आप किसी भी राज्य या केंद्र की सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो आपको करेंट अफेयर्स, GK और इतिहास के लिए हमारे चैनल जरूर ज्वाइन करने चाहिए लिंक नीचे है।

जाखम बांध के प्रमुख उद्देश्य 

इस बांध का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र में सिंचाई करना है। 

जाखम बांध से 13 किलोमीटर दूर नांगलिया पिकअप वेयर तैयार किया गया है जिसके बाएं मुख्य नहर की लंबाई 39.90 किलोमीटर और दाईं मुख्य नहर 34.12 किलोमीटर लंबी है। 

धारियावाड़ उपखंड के 118 गांवों को इससे सिंचाई की उपलब्धता करवाई गई है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें