Search Suggest

KBC 16: आर्कटिक समुद्री बर्फ के पिघलने के कारण किस प्रकार के भालू भुखमरी का सामना कर रहे हैं?

Kaun Banega Crorepati Season 16 Episode 1 Question Answer In Hindi

KBC 16 Episode 1: कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 शुरू हो गया है और इसका पहला एपिसोड भी प्रकाशित किया जा चुका है जिसमे प्रतिभागी उत्कर्ष बक्शी से 13 सवाल पूंछे गए उनमें से पांचवा सवाल अमिताभ बच्चन ने यही पूंछा था इसका उत्तर आपको नीचे बताया जा रहा है।

Kaun Banega crorepati season 16 Amitabh Bachchan se
कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन 

आर्कटिक समुद्री बर्फ के पिघलने के कारण किस प्रकार के भालू भुखमरी का सामना कर रहे हैं? 

इसका जवाब है ध्रुवीय भालू (Polar Bears) जो की जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक की बर्फ के पिघलने से जमीन पर अपने आहार को अनुकूलित नहीं कर पा रहें है। 

आमतौर पर ध्रुवीय भालू सील मछली का शिकार करते है जो उन्हे बर्फ में आसानी से मिल जाती थी लेकिन अब बर्फ पिघलने से वे किनारे पर जामुन, पक्षियों के अंडे और घास खा रहें है इसके कारण इनका वजन तेजी से घटकर इनकी मौत का खतरा बढ़ रहा है।

अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो अब आपको करेंट अफेयर्स के लिए तरह तरह के चैनल को फॉलो करने की जरूर नही सभी आपको यहां मिलेगा नीचे लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करें।

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें