Search Suggest

भाविना पटेल पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी का जीवन परिचय | Bhavina Patel Biography In Hindi

Bhavina Patel Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Parents Name, Husband & Wife Name In Hindi

भाविना हसमुख पटेल गुजरात राज्य के मेहसाणा की एक पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी है। 

इन्होंने टोक्यो पैरालंपिक ओलंपिक 2020 में टेबल टेनिस में रजत पदक जीता। 

भाविना गुजरात के मेहसाणा के एक गांव ने पली बढ़ी है जहां उनके पिताजी एक छोटे कटलेरी कियोस्क थे।

भाविना पटेल को खेल कोटे से कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने नौकरी मिल गई है। 

भाविना पटेल (Bhavina Patel)
भाविना पटेल (Bhavina Patel)

भाविना पटेल की जीवनी | Bhavina Patel Biography In Hindi 

पूरा नाम (Full Name)  भाविना हसमुखभाई पटेल (Bhavina HasmukhBhai Patel)
पेशा (Profession) पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी 
गुरु (Coach) लल्लन दोषी 
तेजलबेन लाखिया
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 6 नवंबर 1986 को सुंधिया गांव, मेहसाणा जिला, गुजरात राज्य
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) ब्लाइंड पीपल एसोसिएशन से आईटीआई कोर्स 
पति का नाम  निकुल पटेल (व्यवसायी)
पिताजी का नाम (Father's Name) हसमुखभाई पटेल 

भाविना के जीवन में आया महत्वपूर्ण पड़ाव 

उन्हे तो शायद पता भी नही होगा जब वे मात्र एक साल की थी जब उन्हें पोलियो हो गया और उनका निचला शरीर प्रभावित हो गया। 

भाविना की माने तो उन्हे पोलियो किसी दूसरी दवा से हुआ था जिसे वे किसी बीमारी के लिए लेती थी। 

भाविना शुरुआत में एक शिक्षिका बनना चाहती थी लेकिन उनकी अक्षमता के कारण एक संस्था ने उन्हें लेने से मना कर दिया। 

उसके बाद उनके पिताजी हसमुखभाई पटेल ने उनका दाखिला आईटीआई कोर्स में करवा दिया। 

अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो अब आपको करेंट अफेयर्स के लिए तरह तरह के चैनल को फॉलो करने की जरूर नही सभी आपको यहां मिलेगा नीचे लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करें।

भाविना पटेल को मिले पुरस्कार 

  • उन्हे साल 2021 में टोक्यो पैरालंपिक के बाद अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया। 
  • इनको सरदार पटेल और एकलव्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें