Search Suggest

कौन है भारत के कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन जानें पूरा जीवन परिचय

Who Is India's Cabinet Secretary TV Somanathan? Know His Complete Biography In Hindi

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 10 अगस्त 2024 को सीनियर आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन को भारत का केबिनेट सचिव बनाया है वे अपना कार्यकाल 30 अगस्त 2024 से सम्हालेंगे और उनका कार्यकाल 2 साल में पूरा हो जाएगा। 

इनसे पहले इस पद पर राजीव गौबा नियुक्त थे जिनका कार्यकाल इस महीने समाप्त हो जायेगा और इनकी जगह टी वी सोमनाथन लेंगे। 

डॉ. टीवी सोमनाथन तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी है। 

टी वी सोमनाथन की जीवनी
टी वी सोमनाथन का संपूर्ण जीवन परिचय 

टीवी सोमनाथन की जीवनी | TV Somanathan Biography In Hindi 

टी वी सोमनाथान का जन्म 10 मई 1965 को तमिलनाडु में हुआ वे पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) थे। इन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से मास्टर्स ऑफ आर्ट (M.A.) और बैचलर्स ऑफ आर्ट (B.A.) किया। 

कलकत्ता विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया और यहीं से अर्थशास्त्र में डॉक्टर ऑफ फिलोसफी (पीएचडी) की है। 

हावर्ड बिसनेस स्कूल से इन्होंने एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम में डिप्लोमा की। 

अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो अब आपको करेंट अफेयर्स के लिए तरह तरह के चैनल को फॉलो करने की जरूर नही सभी आपको यहां मिलेगा नीचे लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करें।

टीवी सोमनाथन का कैरियर 

इन्होंने साल 2015 से 2017 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव और अतरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया।

सोमनाथन को अप्रैल 2021 में वित्त सचिव नियुक्त किया गया। 

टी. वी. सोमनाथन ने साल 2007-2010 तक चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया।

टी वी सोमनाथन के बारे में रोचक तथ्य 

टी वी सोमनाथन पांच भाषाओं के ज्ञाता थे जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, फ्रेंच और हौसा जो अफ्रीका के कुछ भागों में बोली जाती है शामिल है। 

ये अर्थशास्त्र के ज्ञाता होने के कारण विश्व बैंक में भी काम करने के अनुभवी है और भारत सरकार इनके अनुभव का फायदा लेना चाहेगी।

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें