Search Suggest

विश्व फोटोग्राफी दिवस 2024 इतिहास, महत्व और थीम | World Photography Day 2024 History, Importance & Theme In Hindi

World Photography Day 2024 Date, History, Significance & Theme In Hindi

विश्व फोटोग्राफी दिवस हर वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है। 

इस दिन लोग फोटोग्राफी की कला और शिल्प का सम्मान करते है। 

फोटोग्राफी कला के साथ साथ एक पेशा भी है इसमें आपको अच्छे खासे कमाई के ऑप्शन भी मिल जाते है। 

विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास, महत्व और थीम
विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास महत्व और थीम 

विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास | World Photography Day History In Hindi 

विश्व फोटोग्राफी दिवस फोटोग्राफी की सबसे प्रारंभिक फोटोग्राफिक प्रक्रियाओं में से एक डॉगोरोटाइप के आविष्कार की याद में मनाया जाता है। 

डॉगोरोटाइप को लुईस डागरे और जोसेफ नीप्स द्वारा विकसित किया गया इसने फोटोग्राफी की दुनिया में छवियों को कैप्चर करने और संरक्षित करने में क्रांति ला दी। 

डॉगोरोटाइप आविष्कार का ऐलान फ्रांस सरकार ने 19 अगस्त 1839 में में किया उसी दिन की याद में आजतक प्रति वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। 

विश्व फोटोग्राफी दिवस का महत्व | World Photography Day Significance In Hindi 

विश्व फोटोग्राफी दिवस उन फोटोग्राफर्स के लिए समर्पित है जिन्होंने अद्भुत छवियां खींचने को अपना पेशा बनाकर लाखों करोड़ों रुपए बनाए है। 

इंटरनेट पर आपको अनेकों ऐसी वेबसाइट मिल जायेंगी जिनपर फोटो बिकते है और उनकी कीमत लाखों में होती है। 

आपने मशहूर मोटिवेशन स्पीकर संदीप महेश्वरी का नाम सुना होगा उनकी वेबसाइट है ImagesBazaar उससे उनकी और फोटोग्राफर की काफी अच्छी कमाई होती है। 

इस दिन का यही महत्व है की फोटोग्राफर के काम की तारीफ करें और इसे एक पेशे की तरह लें क्योंकि इससे कमाई के कई अवसर है। 

विश्व फोटोग्राफी दिवस 2024 की थीम | World Photography Day 2024 Theme In Hindi 

विश्व फोटोग्राफी दिवस 2024 की थीम 'AN ENTIRE DAY' यानी एक संपूर्ण दिन है। 

इस दिन आप अपने द्वारा खींची गई अविश्वसनीय फोटो को शेयर कर सकते है। 

अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो अब आपको करेंट अफेयर्स के लिए तरह तरह के चैनल को फॉलो करने की जरूर नही सभी आपको यहां मिलेगा नीचे लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करें।

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें