Search Suggest

तूलिका मान भारतीय जूडो खिलाड़ी का जीवन परिचय | Tulika Maan Biography In Hindi

Tulika Maan Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight & Net Worth In Hindi

तूलिका मान (Tulika Maan) एक भारतीय जूडो खिलाड़ी है।  

Tulika Maan (तूलिका मान)
तुलिका मान (Tulika Maan)

तूलिका मान और ओलंपिक 2024

जूडो खिलाड़ी तूलिका मान इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में 78+ किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली है। 

तूलिका मान जीवन परिचय | Tulika Maan Biography In Hindi 

नाम और उपनाम (Name & Nickname) तूलिका मान उर्फ गंगा 
पेशा (Profession) जुडोका
लंबाई और वजन (Height & Weight) 5 फिट 7 इंच (78 किलो)
गुरु (Trainer) यशपाल सोलंकी
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 8 सितंबर 1998 को झरोदा कलां नई दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) स्कूल - केंद्रीय विद्यालय टैगोर गार्डन नई दिल्ली 
कॉलेज - दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर यूपी 
जाति और धर्म (Caste & Religion) जाट (हिंदू)
माता पिता का नाम (Parents Name) सतबीर मान (Father)
अमृता मान (Mother)
भाई बहनों का नाम (Siblings Name) वंशिका मान (बहन) 

तूलिका मान की उपलब्धियां 

  • साल 2019 में दक्षिण एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 
  • साल 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीत चुकी है। 
  • साल 2023 में ताइपे में एशियाई ओपन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता।

तूलिका मान का प्रारंभिक जीवन 

तूलिका मान का जन्म 8 सितंबर 1998 को झरोदा कलां नई दिल्ली में हुआ इनके पिताजी सतबीर मान बस ड्राइवर थे उनकी मृत्यु जब तूलिका 2 साल की थी तब हो गई उसके बाद इनकी पूरी जिम्मेदारी इनकी मां अमृता मान जो की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर है उनपर आ गई। 

तूलिका मान ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय टैगोर गार्डन नई दिल्ली से की और बाद में कॉलेज की पढ़ाई दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर उत्तर प्रदेश से की। 

तूलिका मान की एक बहन भी है जिनका नाम वंशिका मान है और तूलिका उर्फ गंगा मान का अभी तक विवाह नहीं हुआ है।

आपको बता दे तूलिका पढ़ाई में इतनी अच्छी नही थी तो उन्होंने अपनी मां को कक्षा 10वीं की पढ़ाई के बाद कह दिया था की वे आगे चलकर जूडो में ही अपना कैरियर बनाएंगी। 

तूलिका मान के बारे में अन्य रोचक बातें 

  • तूलिका मान के गुरु का नाम यशपाल सोलंकी है। 
  • आपको बता दे की तूलिका की मां ने अपनी सारी पेंशन राशि तूलिका की ट्रेनिंग के लिए खर्च कर दी और उन्हे इसके लिए लोन भी लेना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें