बलराज पंवार (Balraj Panwar) एक भारतीय नाविक है जो रोइंग में पुरुष एकल स्कल में ओलंपिक 2024 के लिए चुने गए है।
बलराज पंवार (Balraj Panwar) |
बलराज पंवार की जीवनी | Balraj Panwar Biography In Hindi
पूरा नाम (Full Name) | बलराज पंवार (Balraj Panwar) |
पेशा (Profession) | रोवर (नाविक) |
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) | 29 जुलाई 1999 को कैमला गांव करनाल, हरियाणा |
लंबाई और वजन (Height & Weight) | 6 फीट (75 किलोग्राम) |
जाती और धर्म (Caste & Religion) | ज्ञात नही (हिंदू) |
शादी (Marriage) | हो गई |
माता पिता का नाम (Parents Name) | रणधीर पंवार (Father) कमला देवी (Mother) |
बच्चे (Children) | एक |
भाई बहन (Siblings) | चार |
बलराज पंवार का प्रारंभिक जीवन
बलराज पंवार का जन्म 29 जुलाई 1999 को गांव कैमला में हुआ जो हरियाणा के करनाल जिले में पड़ता है। इनके पिताजी का नाम रणधीर पंवार और माता का नाम कमला देवी है।
बलराज पंवार का जीवन शुरुआत से ही कठिनाइयों से भरा रहा जब वे मात्र 10 वर्ष की आयु के थे तब उनके पिताजी का निधन हो गया और उसके बाद से ही उनकी माताजी के जीवन में कठिनाइयां बढ़ती रही।
लेकिन उनकी माताजी ने उनको कभी इसका एहसास नहीं होने दिया उनकी मां ने उन्हें और उनके चार और भाई बहनों को सब्जी बेचकर, मजदूरी करके, दूध बेचकर और कपड़ा मिल में काम करके पालन पोषण किया है।
बलराज पंवार शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है और वे भारतीय सेना में सिपाही के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
बलराज पंवार का कैरियर खेलों में
बलराज पंवार साल 2021 से पुणे में स्थित सेना के प्रशिक्षण नोड में ओलंपिक की तैयारी कर रहें है।
बलराज ने 21 अप्रैल 2024 को हुए एशिया ओशिनिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता चुंगजू (दक्षिण कोरिया) में रोइंग खेल में कांस्य पदक जीता और पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से क्वालीफाई करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
पुरुषों की एकल स्कल प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहने वाले 5 खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करते है और बलराज पंवार इसमें तीसरे स्थान पर रहे थे।
साल 2023 में चीन के हांग्जो में आयोजित एशियाई खेलों में बलराज कांस्य पदक से चूक गए थे।
यह भी पढ़ें
- रोइंग खेल क्या होता है और इसे कैसे खेलते है जानें इसके नियम | Rowing Sport In Hindi
- आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, श्री लंका की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 🏟️ | R Premadasa Stadium Colombo, Sri Lanka Today Match Pitch Report & Stats In Hindi
- पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जायेगी भारतीय टीम BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का बयान आया सामने
- संविधान हत्या दिवस कब और क्यों मनाया जाता है जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम
- IND vs SL Series 2024 Schedule: भारत बनाम श्रीलंका शेड्यूल जारी जाने कौनसा मैच कब और कौनसे स्टेडियम में खेला जाएगा?