PKL 10 Telugu Titans vs Patna Pirates: प्रो कबड्डी सीजन 10 का 8वां मैच तेलुगु टाइटंस बनाम पटना पाइरेट्स के बीच द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद गुजरात में शाम 8 बजे से खेला जाएगा।
आज हम इस लेख में जानेंगे इस मैच की फैंटेसी टीम पूरी रिसर्च के साथ तो लेख को पूरा पढ़े जिससे आपको टीम बनाने में मदद मिले।
Telugu Titans vs Patna Pirates Today Match Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi |
सबसे पहले जानते है Telugu Titans vs Patna Pirates के Head To Head Records
पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगु टाइटंस के बीच अभी तक प्रो कबड्डी में अभी तक 21 मैच हुए है जिनमे से दोनो टीमों ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच दोनो टीमों के बीच टाई रहा था तो यहां तो मुकाबला टक्कर का है।
अब जानते है पिछले कुछ मैचों के आंकड़े
- तेलुगु टाइटंस इस बार प्रो कबड्डी में एक मैच खेल चुकी है और उन्हें उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पटना पाइरेट्स अभी तक एक भी मैच नहीं खेली है।
- तेलुगु टाइटंस का पिछला मुकाबला गुजरात जायंट्स से रहा जिसमें उन्हें 38-32 से हार झेलनी पड़ी।
- तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने सबसे ज्यादा 11 पॉइंट्स लिए थे 6 टच पॉइंट्स, 4 बोनस पॉइंट्स और एक टैकल पॉइंट लिया था।
- दूसरे नंबर पर रजनीश ने 5 प्वाइंट जिनमे 4 टच और 1 टैकल था। हमीद नादेर ने एक सुपर टैकल करके दो प्वाइंट लिए थे।
तेलुगु टाइटंस बनाम पटना पाइरेट्स की प्लेइंग 7
- तेलुगु टाइटंस: पवन सहरावत, परवेश भैंसवाल, ओमकार, अजीत पवार, रजनीश, हमीद नादेर, संदीप धुल।
- पटना पाइरेट्स: नीरज कुमार, एम धुल, मंजीत, के धुल, एस तंवर, राकेश नरवाल, सी सजीन।
ड्रीम इलेवन भविष्यवाणी फैंटेसी टिप्स
आपकी टीम में कप्तान या उपकप्तान के रूप में पवन कुमार सेहरावत जरूर होने चाहिए।
बाकी रोज ऐसी रिसर्च और टीम पाने के लिए हमारा व्हाट्सएप चैनल जिसका लिंक नीचे है उसे जरूर ज्वॉइन करें।
यह भी पढ़े
- Pun Vs Jai Dream11 Prediction: इन दो खिलाड़ियों को बनाना कप्तान और उपकप्तान PKL 10 में आज का मैच पुनेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
- Tam Vs Del Dream11 Prediction PKL 10: तमिल थलाइवाज बनाम दबंग दिल्ली का मैच आज जानें फैंटेसी टिप्स
- सती प्रथा की पूरी जानकारी: शुरुआत और अंत से लेकर अधिनियम बनने तक और आजादी के बाद तक की कहानी