PKL 10: प्रो कबड्डी सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है और आज यानी 3 दिसंबर 2023 को तीसरा मैच तमिल थलाइवाज बनाम दबंग दिल्ली के बीच शाम 7 बजे से अहमदाबाद के EKA एरेना में होगा।
Tamil Thalaivas vs Dabang Delhi Head To Head Records In Hindi
तमिल थलाइवाज बनाम दबंग दिल्ली दोनो टीमें अभी तक 8 बार आमने सामने हुई है जिनमे से 5 बार दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है मात्र एक मैच तमिल थलाइवाज जीत पाए है और बाकी के 2 मैच टाई रहे थे।
Pro Kabaddi Season 10 TAM vs DEL Dream11 Fantasy Team Prediction |
दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज की प्लेइंग 7
दबंग दिल्ली टीम: आशु मलिक, नवीन कुमार (कप्तान), आशीष नरवाल, सूरज पंवार, मंजीत, मीतू, मनु, विजय, विशाल भारद्वाज, सुनील, नितिन चंदेल, बालासाहेब शाहजी जाधव, फेलिक्स ली, युवराज पांडेया, मोहित, विक्रांत, आशीष, हिम्मत अंतिल , योगेश, आकाश प्रशर
तमिल थलाइवाज टीम: अजिंक्य पवार, हिमांशू नरवाल, नरेंद्र कंडोला, हिमांशू तुशिर, के. सेल्वमणि, विशाल चहल, नितिन सिंह, जतिन फोगाट, एम. लक्ष्मण, सतीश कन्नन, सागर राठी (कप्तान), हिमांशु यादव, एम. अभिषेक, साहिल गुलिया, मोहित जाखड़, आशीष मलिक, अमीरहोसैन बस्तामी, नितेश कुमार, रौनक खरब और मोहम्मदरेज़ा कबोदराहंगी
तमिल थलाइवाज के कप्तान सागर राठी और दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार है।
फैंटेसी टीम टिप्स
आप अपनी फैंटेसी टीम का कप्तान और उपकप्तान आशु मलिक और नवीन कुमार को बना सकते है बाकी की टीम जानने के लिए आप नीचे लिंक है उससे हमारा व्हाट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें।