यह सवाल राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा 22 अक्टूबर 2024 की पहली पारी (1st Shift) में पूंछा गया था और इसका सवाल नंबर 44 था।
इसके पांच ऑप्शन इस प्रकार हैं-
(A) कालीबंगा
(B) आहड़
(C) बागोर
(D) गिलून्ड
(E) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर:- (B)
आहड़ सभ्यता में मृतकों के अंतिम संस्कार में मृतकों को गाड़ा जाता था मृतक के अस्थि पंजरो से जाता होता है कि उसे आभूषणों सहित दफनाया जाता था।
आहड़ सभ्यता में सिर उत्तर की ओर व पैर दक्षिण में रखे जाते थे।
राजस्थान सीईटी के सभी प्रश्नों के उत्तरों के साथ साथ राजस्थान के हर पेपर की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारा चैनल नीचे दिए गए लिंक से जरूर ज्वाइन करें।
राजस्थान सीईटी और राजस्थान की सरकारी नौकरी की खबरों का व्हाट्सएप चैनल
राजस्थान सीईटी और राजस्थान की सरकारी नौकरी की खबरों का टेलीग्राम चैनल
यह भी पढ़ें
- जैसा कि राजस्थान के प्राचीन ग्रंथों में उल्लिखित है राजस्थान का वह किला जहाँ युद्ध की योजना और रणनीति बनाने में निपुण सैनिक रहते थे उसे कहा जाता था (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनेंः)
- एम एस ऑफिस में प्रिंट के लिए निम्न में से कौन सा शार्टकट कमांड है?
- CET 2024: निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में वन्यजीव अभयारण्य हैं?
- CET 2024: निम्नलिखित में से राजस्थान का सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र (क्षेत्रफल के अनुसार) कौन सा है?
- CET 2024: उपोष्णकटिबंधीय पर्वतीय वनों के बारे में असत्य कथन का चयन करें। (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनेंः)